पुलिस सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति का नाम बुद्धू साहा है. उसकी उम्र 71 साल है. आरोप है कि पड़ोस में रहनेवाली सात साल की एक बच्ची को सोमवार शाम चॉकलेट का लालच देकर बुद्धू साहा अपने घर ले गया. उस समय घर में कोई नहीं था. इसके बाद उसने बच्ची के साथ दुष्कर्म किया. घटना के बाद खून से लथपथ अवस्था में बच्ची को उसके घर छोड़ बुद्धू साहा भाग गया. बाद में उसके रोने की आवाज सुन पड़ोस के घर से भागकर उसके अभिभावक पहुंचे.
पुलिस ने बताया कि गंभीर रूप से अस्वस्थ स्थिति में बच्ची को मालदा मेडिकल कॉलेज में भरती कराया गया है. इसी बीच, ग्रामीणों ने बुद्धू साहा की खोज शुरू की. एक जगह से ग्रामीण उसे पकड़ लाये और उसकी पिटाई शुरू की गई. बाद में खबर पाकर पुलिस दक्षिण भाटरा गांव पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार किया.
पीड़ित बच्ची के अभिभावकों ने बताया कि उनकी बेटी ने इशारों-इशारों में बुद्धू साहा पर आरोप लगाया. सामूहिक पिटाई के दौरान आरोपी ने अपना गुनाह भी कबूल किया. ओल्ड मालदा थाने में इस संबंध में लिखित शिकायत दर्ज भी करायी गयी है.