Advertisement
नर्सिंग होम की लापरवाही ने ली मरीज की जान
सिलीगुड़ी. मित्रा क्लिनिक एवं नर्सिंग होम निशाने पर गलत ऑपरेशन से मरीज की दोनों किडनी फेल कई दिनों की इलाज के बाद हुई मौत सिलीगुड़ी थाने में दर्ज हुआ मामला सिलीगुड़ी : राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जहां एक ओर निजी अस्पताल तथा नर्सिंग होम पर नकेल कसने की तैयारी कर रही है, वहीं दूसरी […]
सिलीगुड़ी. मित्रा क्लिनिक एवं नर्सिंग होम निशाने पर
गलत ऑपरेशन से मरीज की दोनों किडनी फेल
कई दिनों की इलाज के बाद हुई मौत
सिलीगुड़ी थाने में दर्ज हुआ मामला
सिलीगुड़ी : राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जहां एक ओर निजी अस्पताल तथा नर्सिंग होम पर नकेल कसने की तैयारी कर रही है, वहीं दूसरी ओर हर दिन किसी न किसी नर्सिंग होम द्वारा चिकित्सा में लापरवाही का मामला सामने आ रहा है. सिलीगुड़ी शहर में पिछले कुछ दिनों के दौरान निजी अस्पतालों की मनमानी के कई मामले सामने आये. ताजा मामला मित्रा क्लिनिक एवं नर्सिंग होम का है. यहां के चिकित्सक डॉक्टर अनिर्वाण मित्रा पर एक महिला रोगी की चिकित्सा में लापरवाही का आरोप लगा है. आरोप है कि गलत ऑपरेशन की वजह से महिला रोगी की दोनों किडनी खराब हो गई और आखिरकार उसकी मौत हो गई. मृतक महिला का नाम पामेला दत्त बताया गया है. मृतका के पति सिलीगुड़ी के अरविंदपल्ली निवासी देवव्रत दत्त ने शनिवार को मित्रा क्लिनिक एवं नर्सिंग होम के डॉक्टर डॉ अनिर्वाण मित्रा के खिलाफ सिलीगुड़ी थाने में एक शिकायत दर्ज करा दी है.
शिकायत दर्ज कराने के बाद देवव्रत दत्त ने बताया कि उन्होंने अपनी गर्भवती पत्नी पामेला दत्त को 14 फरवरी को मित्रा नर्सिंग होम में भरती कराया था. अगले दिन 15 तारीख को सिजेरियन ऑपरेशन के द्वारा उनकी पत्नी ने बच्ची को जन्म दिया. उस दिन मां और बच्चे दोनों ठीक थे. शाम को अचानक उनकी पत्नी पामेला दत्त की तबीयत बिगड़ने लगी.
उसे भारी मात्रा में रक्त स्राव हो रहा था. इस बात की जानकारी तत्काल डॉ मित्रा को दी गई. डॉ मित्रा ने उनकी पत्नी का तत्काल ऑपरेशन किये जाने की बात कही और उसे ऑपरेशन थियेटर में ले गये और परिवार वालों को रक्त का इंतजाम करने के लिए कहा. सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट क्लब में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए देवव्रत दत्त ने कहा कि इस दौरान भी उनकी पत्नी के साथ चिकित्सा में लापरवाही बरती गई. परिवार वालों के कहने पर डॉक्टर प्रीतम राय नामक एक नेफ्रोलॉजिस्ट को मित्रा नर्सिंग होम प्रबंधन ने चिकित्सा के लिए बुलाया. डॉ राय ने ही परिवार वालों को बताया कि रोगी की तबीयत काफी खराब है और इस अस्पताल में रोगी की चिकित्सा के लिए आवश्यक ढांचागत सुविधा नहीं है. उन्होंने पामेला को नेवटिया अस्पताल में भरती कराने की सलाह दी.
उनके कहने पर परिवार वाले पामेला को नेवटिया अस्पताल में ले गये. वहां चिकित्सा के दौरान पता चला कि पामेला की दोनों किडनी फेल हो गई है. आखिरकार नौ मार्च को पामेला ने दम तोड़ दिया. देवव्रत दत्त ने आरोप लगाते हुए कहा कि डॉक्टर मित्रा ने सिजेरियन के दौरान ही चिकित्सा में लापरवाही बरती. उनके ऑपरेशन के दौरान संभवत: किडनी का कोई नस कट गया होगा, जिसकी वजह से उनकी पत्नी की दोनों किडनी फेल हो गई. उन्होंने पुलिस से इस पूरे मामले की जांच की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement