21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मालदा होम से भागी दो किशोरियां हुईं बरामद

बांग्लादेशी किशोरी एनजेपी स्टेशन से पकड़ी गयी बाकी तीन की खोज जारी मालदा : मालदा के सरकारी महिला होम से भागनेवाली पांच किशोरियों में से दो को बरामद कर लिया गया है, लेकिन तीन अब भी लापता हैं. यह जानकारी गुरुवार को मालदा के जिला अधिकारी का पद संभालनेवाले तन्मय चक्रवर्ती ने दी. वहीं अतिरिक्त […]

बांग्लादेशी किशोरी एनजेपी स्टेशन से पकड़ी गयी
बाकी तीन की खोज जारी
मालदा : मालदा के सरकारी महिला होम से भागनेवाली पांच किशोरियों में से दो को बरामद कर लिया गया है, लेकिन तीन अब भी लापता हैं. यह जानकारी गुरुवार को मालदा के जिला अधिकारी का पद संभालनेवाले तन्मय चक्रवर्ती ने दी. वहीं अतिरिक्त जिला अधिकारी आर विमला ने बताया कि मालदा शहर के उत्तर बालूचर इलाके में स्थित इस होम की सुरक्षा बढ़ायी जा रही है. अभी छह महिला होमगार्ड हैं. इनकी संख्या और बढ़ायी जायेगी. किशोरियां होम से क्यों भागीं, इसकी जांच की जा रही है.
गत बुधवार को ही होम से भागी किशोरियों के बारे में विभिन्न थानों और जीआरपी को सूचित कर दिया गया था. उनकी तसवीरें भी भेज दी गयी थीं. तसवीर को देखकर ही एनजेपी स्टेशन जीआरपी ने एक बांग्लादेशी किशोरी को बरामद किया. उसे मालदा लाया जा रहा है. एक अन्य किशोरी ने वीरभूम जिले के रामपुरहाट होम में जाकर आश्रय लिया है. वह पहले इसी होम में रहती थी. बाकी तीन किशोरियों की अब भी तलाश की जा रही है.
होम को चलानेवाले जिला समाज कल्याण विभाग के सूत्रों का कहना है कि महिला आवासिकों द्वारा लगाया जा रहा अत्याचार का आरोप झूठा है. सच यह है कि महिलाएं दूसरी जगह जाने के लिए होम कर्मियों के साथ दुर्व्यवहार करती थीं. इसके अलावा होम में रहनेवाली कुछ किशोरियों व युवतियों ने कुछ स्थानीय युवकों से संपर्क बना रखा था.
कोलकाता में बेच कर रिश्तेदार भागी
काफी दिनों से मालदा होम में रह रही थी
सिलीगुड़ी. मालदा के होम से फरार एक बांग्लादेशी युवती फिर से वापस बांग्लादेश जाना चाहती थी.उससे पहले ही उसे सिलीगुड़ी में बरामद कर लिया गया. बीते मंगलवार को मालदा के एक सरकारी होम से कुल पांच युवती एक साथ फरार हो गयी थी. बरामद युवती भी उन्हीं में से एक है. बांकी चार युवतियों की कोई खबर नहीं है. बुधवार की देररात सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस कमिश्नरेट की न्यू जलपाईगुड़ी पुलिस ने युवती को फूलबड़ी इलाके से बरामद किया.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की देररात फूलबाड़ी इलाके में इस युवती को इधर-उधर भटकते हुए देखकर कर गश्त पर निकली पुलिस टीम ने हिरासत में लिया और थाने ले आयी. पूछताछ में पता चला है कि युवती बांग्लादेश की रहने वाली है. कुछ वर्ष पहले उसकी एक रिश्तेदार महिला भारत लाकर कोलकाता में बेच दिया था. वह कोलकाता से भागकर मालदा पहुंची, जहां मालदा पुलिस ने उसे सरकारी होम में भेज दिया. मंगलवार की रात वह अन्य चार युवतियों के साथ भाग निकली. वह ट्रेन से न्यू जलपाईगुड़ी पहुंची और फिर फूलबाड़ी के रास्ते सीमा पार कर बांग्लादेश जाने की योजना थी. मिली जानकारी के अनुसार न्यू जलपाईगुड़ी की पुलिस ने उसे जलपाईगुड़ी जिला चाईल्ड प्रटेक्शन युनिट को सौंप दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें