मालदा: चांचल बम विस्फोट की घटना में एक कॉलेज छात्र की मौत हो गयी. घटना में मृत छात्र के दो दोस्त घायल भी हुए हैं. यह घटना मंगलवार रात करीब 11 बजे चांचल थाने के पहाड़पुर इलाके में घटी. राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 81 के किनारे हुए इस धमाके से पूरा इलाका थर्रा उठा. घटना की खबर पाकर चांचल थाने से बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा.
दोनों घायलों को मालदा मेडिकल कॉलेज में भरती कराया गया है. मृत छात्र का नाम जय पांडे (22) है. उसका घर पहाड़पुर गांव में है. वह चांचल कॉलेज में कला विभाग में तृतीय वर्ष का छात्र था. घायल जयंत पांडे (23) और सुरजीत पांडे (22) को पहले चांचल महकमा अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें मालदा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया.
पुलिस ने बताया कि अपने घर से करीब 50 मीटर की दूरी पर कुछ दोस्त एनएच 81 के किनारे गपशप कर रहे थे. तभी अचानक विस्फोट हो गया. विस्फोट में जय पांडे के शरीर के चिथड़े हो गये. जबकि दो लोग लहूलुहान होकर गिर पड़े. स्थानीय लोग भागकर घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस को खबर दी.
मृत छात्र के पिता कलाचांद पांडे पेशे से पुरोहित हैं. उन्होंने पुलिस को बताया कि मंगलवार रात कुछ दोस्त आये और मेरे बेटे को बुलाकर ले गये. सभी घर से थोड़ी दूर पर सड़क के किनारे गपशप कर रहे थे. तभी धमाका हो गया. उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले उनके बेटे का गांव के कुछ लोगों के साथ मामूली विवाद हो गया था. इसी का बदला लेने के लिए उनके बेटे पर बम से हमला किया गया.
इधर प्राथमिक जांच के बाद पुलिस ने बताया कि मंगलवार रात को जय पांडे अपने कुछ दोस्तों के साथ कुछ बम एक जगह से हटाकर दूसरी जगह ले जा रहा था. शायद इसी क्रम में बम फट गया. हालांकि पुलिस को जानकारी मिली है कि मृतकों और घायलों का कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है. उनकी किसी आपराधिक गतिविधि के बारे में भी कोई जानकारी नहीं है. ऐसे में उन लोगों ने बम का जुगाड़ क्यों किया, यह पता लगाने की कोशिश चांचल थाना पुलिस कर रही है.