22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायत प्रधान समेत पांच गिरफ्तार

कल्याणी़ पंचायत प्रधान के पास माइक बंद कराने का निवेदन लेकर गये ग्रामीणों को लाठी से पीटा गया. पीटने का आरोप प्रधान के समर्थकों पर लगा है. इसमें एक गर्भवती महिला समेत कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गये़ यह घटना बुधवार रात धुलिया थाना क्षेत्र के साधन पाड़ा स्थित दो नंबर पंचायत अधीन […]

कल्याणी़ पंचायत प्रधान के पास माइक बंद कराने का निवेदन लेकर गये ग्रामीणों को लाठी से पीटा गया. पीटने का आरोप प्रधान के समर्थकों पर लगा है. इसमें एक गर्भवती महिला समेत कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गये़ यह घटना बुधवार रात धुलिया थाना क्षेत्र के साधन पाड़ा स्थित दो नंबर पंचायत अधीन तातला ग्राम में हुई़ नदिया जिला के धुलिया थाना में पंचायत प्रधान पलाश विश्वास समेत पांच लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी गयी है.

इस आधार पर पुलिस ने पंचायत प्रधान समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया. गुरुवार को आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया. जज ने सभी को 14 दिन की जेल हिरासत में भेज दिया. प्रधान की गिरफ्तारी के खिलाफ भाजपा समर्थकों ने कल्याणी में 34 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग जाम कर दिया था.

खबर पाकर मौके पर पहुंची पुलिस के हस्तक्षेप के बाद प्रदर्शनकारियों ने जाम हटाया. जानकारी के अनुसार, बुधवार की रात तातला ग्राम में भजन-कीर्तन चल रहा था़ माइक के कारण माध्यमिक परीक्षार्थियों को असुविधा हो रही थी़ इस कारण ग्रामवासी स्थानीय पंचायत प्रधान पलाश विश्वास के पास माइक बंद करने का निवेदन करने पहुंचे. आरोप है कि पंचायत प्रधान के समर्थकों ने लोगों को लाठी-डंडे से पीट-पीट कर भगा दिया. गर्भवती महिला को भी नहीं बख्शा. महिला को कृष्णनगर जिला अस्तपाल में भर्ती कराया गया़.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें