इस आधार पर पुलिस ने पंचायत प्रधान समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया. गुरुवार को आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया. जज ने सभी को 14 दिन की जेल हिरासत में भेज दिया. प्रधान की गिरफ्तारी के खिलाफ भाजपा समर्थकों ने कल्याणी में 34 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग जाम कर दिया था.
खबर पाकर मौके पर पहुंची पुलिस के हस्तक्षेप के बाद प्रदर्शनकारियों ने जाम हटाया. जानकारी के अनुसार, बुधवार की रात तातला ग्राम में भजन-कीर्तन चल रहा था़ माइक के कारण माध्यमिक परीक्षार्थियों को असुविधा हो रही थी़ इस कारण ग्रामवासी स्थानीय पंचायत प्रधान पलाश विश्वास के पास माइक बंद करने का निवेदन करने पहुंचे. आरोप है कि पंचायत प्रधान के समर्थकों ने लोगों को लाठी-डंडे से पीट-पीट कर भगा दिया. गर्भवती महिला को भी नहीं बख्शा. महिला को कृष्णनगर जिला अस्तपाल में भर्ती कराया गया़.