कालना (बर्दवान): बर्दवान जिले के कालना थाना क्षेत्र के कृष्णदेव हरिहरपाड़ा इलाके में बुधवार को एक स्कूल के पास स्थित एक अर्द्धनिर्मित मकान में हुए बम विस्फोट में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. विस्फोट की आवाज दूर तक सुनी गयी. ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय थाना पुलिस को दी.
पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और तीनों घायलों को कालना महकमा अस्पताल में दाखिल कराया. घटनास्थल से कई जीवित बम बरामद किये गये हैं. इसकी सूचना वरीय अधिकारियों को दी गयी. दुर्गापुर से बम निरोधक दस्ता घटनास्थल पर भेजा गया.
संदिग्धों का लगा रहता था आना-जाना : पुलिस के अनुसार इस मकान में संदिग्ध लोगों का आना-जाना लगा रहता था. लेकिन ग्रामीण इसे गंभीरता से नहीं लेते थे. बुधवार को इस मकान में जोरदार विस्फोट हुआ. ग्रामीण मौके पर पहुंचे. खगड़ागढ़ िवस्फोट से हुआ था बड़ा खुलासागौरतलब है कि दो अक्तूबर, 2014 को बर्दवान के खगड़ागढ़ में एक मकान में हुए विस्फोट में दो आतंकियों की मौत हो गयी थी. वहां आतंकी बम तैयार करते थे. मामले में दर्जनों लोगों को गिरफ्तार किया गया था. बर्दवान ब्लास्ट में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) ने खुलासा किया था कि बांग्लादेशी आतंकवादी यहां बने बमों की सहायता से बांग्लादेश सरकार का तख्ता पलट कर वहां शरीयत कानून के तहत सत्ता स्थापित करना चाहते थे.