Advertisement
आमडांगा में दो बसों की टक्कर, दो की मौत, 40 से ज्यादा घायल
34 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बस का चक्का फट गया बस नियंत्रण खोकर 40 फीट की गहरी खाई में गिर गयी कोलकाता. उत्तर 24 परगना जिले के आमडांगा के आधहाट इलाके में रविवार सुबह दो बस की आमने-सामने टक्कर हो गयी. इसमें दो की मौत की हो गयी, जबकि 42 लोग घायल हो गये. रविवार […]
34 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बस का चक्का फट गया
बस नियंत्रण खोकर 40 फीट की गहरी खाई में गिर गयी
कोलकाता. उत्तर 24 परगना जिले के आमडांगा के आधहाट इलाके में रविवार सुबह दो बस की आमने-सामने टक्कर हो गयी. इसमें दो की मौत की हो गयी, जबकि 42 लोग घायल हो गये.
रविवार सुबह एक बस दत्तपुकुर से मायापुर की ओर जा रही थी. बस की गति तेज होने के कारण 34 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बस का एक चक्का फट गया, तभी दूसरी ओर बरहमपुर से आ रही एक अन्य बस के साथ दोनों की आमने-सामने टक्कर हो गयी, इस पर मायापुर जा रही बस नियंत्रण खोकर रास्ते के किनारे 40 फीट की गहरी खाल में गिर गयी.
स्थानीय लोगों ने बचाव कार्य आरंभ कर घायलों को बस से बाहर निकाला. सभी को बारासात अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया. मृतकों की अभी पहचान नहीं हो पायी है, जबकि कई घायलों को कोलकाता के अस्पताल में स्थानांतरित किया गया है. मौके पर खाद्य मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक ने भी पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया.
उन्होंने सभी घायलों के इलाज की व्यवस्था करने का आश्वासन दिया है. दूसरी ओर स्थानीय लोगों ने पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाया है. उन्होंने आरोप लगाया कि दुर्घटना की खबर पाने के बावजूद पुलिस मौके पर दो घंटे की देरी से पहुंची. स्थानीय लोगों ने देरी से पुलिस के पहुंचने पर राष्ट्रीय राजमार्ग 34 पर अवरोध किया. मौके पर पुलिस के पहुंचने पर नाराज लोगों ने पुलिस के साथ धक्का-मुक्की की. पुलिस की दो गाड़ी में तोड़फोड़ की गयी. आमडांगा और आसपास के अन्य थाना की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर स्थिति को काबू में किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement