Advertisement
साइबर क्राइम थाना ने छात्र को किया गिरफ्तार
कोलकाता. फेसबुक और व्हाट्स एप पर युवती की व्यक्तिगत व अश्लील फोटो पोस्ट करने की धमकी देने के आरोप में एक युवक को कोलकाता पुलिस के साइबर क्राइम थाना की टीम ने गिरफ्तार किया. आरोपी का नाम सौम्य ज्योति सरकार (20) है. वह मूल रूप से कूचबिहार के तूफानगंज थाना इलाके का निवासी है. वह […]
कोलकाता. फेसबुक और व्हाट्स एप पर युवती की व्यक्तिगत व अश्लील फोटो पोस्ट करने की धमकी देने के आरोप में एक युवक को कोलकाता पुलिस के साइबर क्राइम थाना की टीम ने गिरफ्तार किया. आरोपी का नाम सौम्य ज्योति सरकार (20) है. वह मूल रूप से कूचबिहार के तूफानगंज थाना इलाके का निवासी है. वह चारू चंद्र कॉलेज का छात्र भी है.
इस बाबत वह दमदम थाना अंतर्गत घोषपाड़ा के एक हॉस्टल में रह रहा था. पीड़िता ने विगत बुधवार की रात को आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी. शिकायत में आरोप लगाया कि बार-बार धमकी देने के साथ ही आरोपी युवक ने फेसबुक पर फरजी प्रोफाइल बना कर पीड़िता के फेसबुक के टाइमलाइन पर छेड़छाड़ की गयी तसवीर पोस्ट की. इतना ही नहीं पीड़िता के कई रिश्तेदारों और दोस्तों को भी उसने तसवीर भेजी. शिकायत के आधार पर आरोपी छात्र को उसके हॉस्टल से गिरफ्तार कर लिया गया. उसके कब्जे से दो मोबाइल फोन, सिम कार्ड, मेमोरी कार्ड बरामद किये गये हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
मैथन डैम में मिला
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement