गोदाम के मालिक नीतीश दास ने शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस के मुताबिक आगजनी की यह घटना आपसी रंजिश का भी मामला हो सकता है. रामनगर बाजार में नीतीश दास का अरसे से बिस्कुट व चॉकलेट का थोक कारोबार है. इलाके के ही कुणाल नायक के घर में बिस्कुट व चॉकलेट का उसने गोदमा बनाया था. वहीं से वह मूल कारोबार चलाता है. मंगलवार रात करीब साढ़े नौ बजे उसने गोदाम में ताला लगाया और घर लौट गया. घर के मालिक ने सुबह 5.55 बजे फोन करके आग लगने की सूचना दी. इसके बाद उन्होंने पुलिस व दमकल को इसकी सूचना दी. बदमाशों ने ताला तोड़ कर पहले गोदाम में प्रवेश किया. वहां बैठ कर बदमाशों ने शराब पी. उद्धार हुए बोतलों से पुलिस यह अनुमान लगा रही है. उसके बाद कैशबॉक्स तोड़ कर उसमें रखे करीब 26 हजार रुपये लूट लिये. इसके बाद गोदाम में आग लगायी दी.
Advertisement
बिस्कुट व चॉकलेट की गोदाम में बदमाशों ने लगायी आग
हल्दिया. चोरी के बाद बिस्कुट व चॉकलेट के गोदाम में बदमाशों ने आग लगा दी. बुधवार तड़के ये घटना पूर्व मेदिनीपुर के रामनगर बाजार में हुई. दमकल के एक इंजन ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया. तब तक करीब आठ लाख रुपये का बिस्कुट व चॉकलेट व अन्य सामान राख हो गया […]
हल्दिया. चोरी के बाद बिस्कुट व चॉकलेट के गोदाम में बदमाशों ने आग लगा दी. बुधवार तड़के ये घटना पूर्व मेदिनीपुर के रामनगर बाजार में हुई. दमकल के एक इंजन ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया. तब तक करीब आठ लाख रुपये का बिस्कुट व चॉकलेट व अन्य सामान राख हो गया था. रामनगर थाने में इस संबंध में शिकायत दर्ज करायी गयी है.
अनुमान लगाया जा रहा है कि सुबह करीब साढ़े चार बजे आग लगायी गयी. घने कोहरे के कारण स्थानीय लोग पहले समझ नहीं पाये थे. लेकिन इलाके में बिस्कुट व चॉकलेट की गंध फैलने के बाद आग लगने का पता चला.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement