27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीएसएफ व कस्टम ने पकड़े 63 पशु

सिलीगुड़ी. सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और कस्टम की पी एंड आइ यूनिट ने एक संयुक्त अभियान चलाकर 63 पशुओं को जब्त किया है. इसके साथ ही दो ट्रक को भी कब्जे में लिया गया है जिसमें सभी पशुओं को भर कर रखा गया था.यह संयुक्त कार्रवाई सिलीगुड़ी के जटियाखाली मोड़ इलाके में की गयी. इन […]

सिलीगुड़ी. सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और कस्टम की पी एंड आइ यूनिट ने एक संयुक्त अभियान चलाकर 63 पशुओं को जब्त किया है. इसके साथ ही दो ट्रक को भी कब्जे में लिया गया है जिसमें सभी पशुओं को भर कर रखा गया था.यह संयुक्त कार्रवाई सिलीगुड़ी के जटियाखाली मोड़ इलाके में की गयी. इन पशुओं को बिहार के कटिहार जिले के खरिया से लाया जा रहा था. पशुओं को कूचबिहार जिले के दीनहाटा भेजा जा रहा था.

वहां से पशुओं को बांग्लादेश तस्करी की योजना थी. बीएसएफ के 66 वीं बटालियन द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार सभी पशुओं को दोनों ट्रकों में ठूस-ठूस कर भरा गया था. इस सिलसिले में दो तस्करों का भी गिरफ्तार किया गया है. बीएसएफ सूत्रों ने बताया कि पहले से ही पशुओं की तस्करी की खुफिया जानकारी उनके पास थी.उसके बाद ही सोमवार की रात को अभियान चलाया गया. जानकारी के आधार पर दो ट्रकों को रोककर जब तालाशी ली गयी तो उसमें पशु भरे मिले.इन पशुओं तथा दोनों जब्त ट्रकों की बाजार कीमत करीब बीस लाख रुपये है. बीएसएफ सूत्रों ने आगे बताया कि इस सिलसिले मो मनीर (35) तथा बदरून मनसुरी (32) नामक दो तस्करों की गिरफ्तारी भी हुई है.दोनों ही तस्कर बिहार के कटिहार जिले के रहने वाले है.

स्थानीय लोगों ने पकड़ी गाय
दूसरी ओर सिलीगुड़ी शहर में कुछ लोगों ने दो स्थानों से कई गाय पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया गया है. शिलीगुड़ी थाना अंतर्गत गंगानगर इलाके से स्थानीय लोगों ने करीब दस गाय पकड़ी. स्थानीय निवासी किसन अग्रवाल ने बताया कि गायों को देखकर खालपाड़ा ओपी की पुलिस को सूचित किया गया.पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें