कोलकाता. शेक्सपीयर सरणी थाना इलाके में एक युवक की अस्वाभाविक मौत का मामला प्रकाश में आया है. सूत्रों के अनुसार, एक रेस्तरां के स्टाफ क्वार्टर से युवक को फंदे से लटके अवस्था में लोगों ने देखा और इसकी सूचना पुलिस को दी.
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसकी मौत की पुष्टि की. मृतक की शिनाख्त सुधांशु मिश्रा (22) के रूप में हुई है. वह मूल रूप से पूर्व मेदिनीपुर जिला का रहनेवाला था.
वह रेस्तरां में स्टोर कीपर का काम करता था. पुलिस सूत्रों के अनुसार, घटनास्थल से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया गया है. प्राथमिक तौर पर घटना का कारण प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.