हावड़ा. बालू लदे एक पिकअप वैन के धक्के से सड़क किनारे खेल रही दो बहनों की मौत हो गयी, जबकि चार बच्चियां बुरी तरह से घायल हो गयीं. घायलों को उलबेड़िया महकमा अस्पताल में दाखिल कराया गया है. घटना सोमवार शाम उलबेड़िया थाना अंर्तगत गंगारामपुर के पास घटी. मृत बहनों के नाम मरिना खातून (10) व सलीना खातून (7) हैं.
इस घटना के बाद लोगों का गुस्सा इस कदर फूटा कि चालक के घर व उसके वाहन में आग लगा दी. घटना की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. खबर दमकल विभाग को दी गयी. दमकल के दो इंजनों की मदद से आग पर काबू पाया गया.
जानकारी के अनुसार, सभी बच्चियां खेल रही थीं. चालक शेख आसादुल गाड़ी लेकर वहां से गुजर रहा था. इसी दौरान गाड़ी अनियंत्रित हो गयी व एक-एक कर उसने सभी बच्चियों को कुचल दिया. दो की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. इससे पहले स्थानीय लोग चालक को पकड़ पाते, वह वहां से भाग निकला. बौखलाये लोगों ने उसकी गाड़ी व उसके घर में आग लगा दी. पुलिस उसे तलाश रही है. दो बच्चियों की मौत होने की वजह से इलाके में शोक की लहर है. लोगों ने बताया कि चालक आसादुल जरी का कारीगर है और वह खाली समय पर गाड़ी भी चलाता है. आरोप है कि वह अभी गाड़ी चलाना सीख ही रहा था.