पुलिस ने बताया कि इस्मतआरा मंगलवार की रात अपने पड़ोसी युवक से मिलने उसके घर गयी थी, जिसके बाद से वह लापता है. बुधवार को उसका फोन आया था, जिसमें उसने कहा कि वह अच्छी है. परंतु उसके बाद शुक्रवार से उसका फोन बंद है.
तनुजा बीबी का आरोप है कि एक युवक ने फोन कर कहा कि उसकी बेटी मुंबई में है. उसे बेच दिया गया है. इसके बाद शनिवार को उसने डायमंड हार्बर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. उल्लेखनीय है कि दक्षिण 24 परगना के विभिन्न इलाकों से युवतियों को बहला कर देश के विभिन्न प्रांतों में बिक्री के लिए एक संगठित गिरोह काम कर रहा है. इसके सदस्य लड़कियों को अपने प्रेम जाल में फंसा कर इस तरह की घटनाओं को अंजाम देते हैं. पुलिस की ओर से इसके लिए सोशल मीडिया के अलावा पंचायत स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इसके बाद भी इस तरह की घटनाएं प्रकाश में आ रही हैं.