उन्होंने इस घटना की शिकायत नेताजीनगर थाने में दर्ज करायी है. शिकायत में उन्होंने पुलिस को बताया कि वह रविवार रात बेटे के साथ कार में घर लौट रहे थे. आनंद आश्रम बस स्टैंड के पास उनकी कार में एक अन्य गाड़ी ने धक्का मारा और उस गाड़ी में सवार युवकों ने उसे अपशब्द कहना शुरू कर दिया. इसके बाद वहां से वह बेटे को घर छोड़कर वहां दोबारा पहुंचे.
सोमेन का आरोप है कि दोबारा वहां आने पर वहां पहले से ज्यादा युवक मौजूद थे. सभी ने उन्हें घेरकर उन पर जानलेवा हमला किया. इस मारपीट में उनके कान का परदा फट गया. उनके शरीर के कई हिस्से में चोटें आयी हैं. अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद उन्होंने मामले की शिकायत स्थानीय थाना में दर्ज करायी. पुलिस ने लिखित शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. हालांकि इस घटना में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.