19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीआइजी से लेकर रिटायर्ड जज तक के घर चोरी, नहीं मिला सुराग

रांची: राजधानी में बीते दिनों डीआइजी से लेकर एसपी और रिटायर्ड जज के घर में चोरी हो गयी. चोरों ने आराम से फ्लैट का ताला तोड़ कर चोरी की. हालांकि घटना के दौरान कोई भी अपने घर में नहीं थे. पुलिस ने घटना के बाद प्राथमिकी दर्ज की और अनुसंधान शुरू किया. फिर भी पुलिस […]

रांची: राजधानी में बीते दिनों डीआइजी से लेकर एसपी और रिटायर्ड जज के घर में चोरी हो गयी. चोरों ने आराम से फ्लैट का ताला तोड़ कर चोरी की. हालांकि घटना के दौरान कोई भी अपने घर में नहीं थे. पुलिस ने घटना के बाद प्राथमिकी दर्ज की और अनुसंधान शुरू किया. फिर भी पुलिस को चोरी करनेवाले के बारे में सुराग नहीं मिला. इस वजह से पुलिस चोरी किये गये सामान भी बरामद नहीं कर सकी.

डीआइजी से लेकर एसपी और रिटायर्ड जज के घर चोरी हो जाती है और पुलिस आरोपी को गिरफ्तार नहीं पाती है. ऐसे हालात में आम लोगों के घर में चोरी की घटना होने पर पुलिस क्या कार्रवाई करती होगी, यह प्रश्न मुखर हो उठा है. कुछ माह पूर्व पुदांग ओपी के समीप पलामू के डीआइजी विपुल शुक्ला के घर से मोटर की चोरी हो गयी थी. घटना के बाद पुलिस ने केस दर्ज किया.

डीआइजी को चोरों की तलाश कर कार्रवाई का आश्वासन दिया, लेकिन पुलिस उन्हें गिरफ्तार नहीं कर सकी. अरगोड़ा थाना क्षेत्र के अशोक बिहार स्थित नवरत्न इनक्लेव में रहनेवाले सीआइडी के एसपी सुनील भास्कर के फ्लैट से नकद और जेवरात की चोरी हो गयी. पुलिस ने संदेह के आधार पर दो लोगों से पूछताछ की, लेकिन संलिप्तता के संबंध में साक्ष्य नहीं मिलने पर उन्हें पूछताछ के बाद छोड़ दिया. इससे पहले पूर्व न्यायाधीश विक्रमादित्य प्रसाद के फ्लैट में चोरी हो चुकी है. इस मामले में भी पुलिस को चोरी करनेवाले के बारे में कोई सुराग नहीं मिला.

कहां और कब हुई चोरी की घटना
21 जनवरी 2017: अरगोड़ा थाना क्षेत्र के अशोक बिहार स्थित नवरत्न इनक्लेव निवासी सीआइडी के एसपी सुनील भास्कर के फ्लैट से नकद और जेवरात की चोरी.
15 अक्तूबर 2016 : लालपुर थाना क्षेत्र के पीस रोड निवासी रिटायर्ड जज डीएन चक्रवर्ती के घर का ताला तोड़ कर चोरों ने टीवी सहित अन्य कीमती सामान की चोरी कर ली.
28 अक्तूबर 2016: मोरहाबादी स्थित नीलकंठ अपार्टमेंट में रहनेवाले पूर्व न्यायाधीश विक्रमादित्य प्रसाद के फ्लैट से नकद और जेवरात की चोरी. अभी तक नहीं मिला अपराधियों का सुराग,
20 अगस्त 2016: अरगोड़ा थाना क्षेत्र के अरगोड़ा तालाब रोड स्थित पूर्व विधानसभा अध्यक्ष शशांक शेखर भोक्ता के फ्लैट का ताला तोड़ कर नकद और जेवरात की चोरी.
इधर, सेवानिवृत्त सर्वे इंस्पेक्टर से छिनतई
बैंक से रुपये निकाल कर जा रहे थे घर, रास्ते में अपराधियों ने घेरा
बाइक सवार दो अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों को पहचानने का किया जा रहा प्रयास
रांची : रिम्स ऑडिटोरियम के पास सेवानिवृत्त सर्वे इंस्पेक्टर अब्दुल कयूम अंसारी (79 वर्ष) से दो अपराधियों ने 20 हजार रुपये छीन लिये. घटना दोपहर तीन बजे की है़ वह रिम्स स्थित एसबीआइ से रुपये निकाल कर अपने घर मिल्लत कॉलोनी जा रहे थे़ जब भुक्तभोगी बरियातू थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने पहुंचे, तो बरियातू पुलिस ने पहले तो उन्हें नसीहत दी़ पुलिस ने कहा कि अापको एक आदमी साथ लेकर चलना चलना चाहिए़ बाद में सनहा दर्ज कर उन्हें चलता कर दिया़ बरियातू पुलिस ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज करने पर आपको कोर्ट-कचहरी का चक्कर लगाना पड़ेगा़ इस उम्र में कहां-कहां दौड़ते रहेंगे़ हालांकि बरियातू थाना के प्रभारी थानेदार चरणजीत ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है़
क्या है मामला
सेवानिवृत सर्वे इंस्पेक्टर अब्दुल कयूम अंसारी ने बताया कि उन्होंने रिम्स के एसबीआइ से 20 हजार (दो हजार के नौ नोट व सौ के 20 नोट) रुपये निकाले थे. रुपये बैग में रख कर बरियातू थाना के आगे स्थित मिल्लत कॉलोनी जा रहे थे़ जैसे ही रिम्स कैंपस स्थित ऑडिटोरियम के पास पहुंचे, एक बाइक पर दो अपराधी आये और उनके हाथ से बैग छीन कर फरार हो गये़ इधर, सनहा दर्ज करने के बाद पुलिस के साथ बैंक गये़ वहां सीसीटीवी में एक अपराधी दिख रहा है, लेकिन दूसरे अपराधी का कुछ पता नहीं चल रहा है़ इसलिए ऐसा प्रतीत होता है कि एक अपराधी बाहर बाइक लेकर खड़ा होगा़ पुलिस उस फुटेज के अाधार पर अपराधी की पहचान करने का प्रयास कर रही है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें