आपीएफ सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, घटना उस वक्त हुई जब सियालदह से सोदपुर स्टेशन के एक नंबर प्लेटफॉर्म से एक थ्रू लोकल ट्रेन गुजरी. उस वक्त सुबह के 8.10 बज रहे थे. ट्रेन सोदपुर स्टेशन को पार कर आगे बढ़ी थी तभी एक वृद्ध दिलीप दत्त ट्रेन की चपेट में आ गया जिससे व्यक्ति की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी.
Advertisement
हंगामा: ट्रेन से कट कर वृद्ध की मौत, रणक्षेत्र बना सोदपुर
कोलकाता : ट्रेन से कटकर एक वृद्ध की मौत के बाद सोदपुर स्टेशन पर यात्रियों ने जमकर हंगामा किया. यात्रियों ने स्टेशन परिसर के साथ टिकट काउंटर और स्टेशन मैनेजर कार्यालय में तोड़फोड़ की. घटना के बाद रेलवे सुरक्षा बल और रेलवे राजकीय पुलिस ने अनजान लोंगो के खिलाफ रेलवे संपत्ति को नुकसान के आरोप […]
कोलकाता : ट्रेन से कटकर एक वृद्ध की मौत के बाद सोदपुर स्टेशन पर यात्रियों ने जमकर हंगामा किया. यात्रियों ने स्टेशन परिसर के साथ टिकट काउंटर और स्टेशन मैनेजर कार्यालय में तोड़फोड़ की. घटना के बाद रेलवे सुरक्षा बल और रेलवे राजकीय पुलिस ने अनजान लोंगो के खिलाफ रेलवे संपत्ति को नुकसान के आरोप में मामला दर्ज किया है.घटना के बाद स्टेशन पर अतिरिक्त सुरक्षा कर्मियों को तैनात कर दिया गया है.
मृत का नाम दिलीप दत्त (55) है. वह उत्तर 24 परगना के खड़दह इलाके के न्यू कॉलोनी इलाके का रहनेवाला है. घटना के बाद जीआरपी ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
ट्रेन के गुजरने के बाद स्टेशन पर खड़े यात्रियों ने ट्रैक पर व्यक्ति का क्षत-विक्षत शव देखा तो भड़क गये और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. प्रदर्शनकारी , सोदपुर स्टेशन के ट्रैक पर उतर गये. सुबह करीब 10.30 बजे कुछ उपद्रवी प्रदर्शनकारी ने स्टेशन भवन और स्टेशन मैनेजर कार्यालय के सामने पहुंच गये. इसके बाद स्थिति अनियंत्रित हो गयी और स्टेशन पर तोड़फोड़ शुरू हो गया. इस दौरान आरपीएफ और जीआरपी अधिकारी भारी दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और उपद्रवकारियों को समझा-बुझाकर शांत किया.
लगभग दो घंटे चला रेल अवरोध
सुबह 10.24 बजे शुरू हुआ रेल अवरोध दोपहर 12.24 बजे तक चला. दो घंटे अवरोध के बाद सियालदह मंडल की ट्रेन बुरी तररह चरमरा गयी. प्रदर्शन को देखते हुए रेलवे को अपनी तीन ईएमयू लोकल ट्रेनों को रद्द करना पड़ा जबकि 13104 डाउन भागलपुर एक्सप्रेस, 12384 डाउन आसनसोल-सियालदह इंटरसिटी एक्सप्रेस और 19607 अप कोलकाता-अजमेर एक्सप्रेस अपने समय से दो घंटे देरी से अपने गंतव्य पर पहुंची और रवाना हुई. इसके साथ ही 16 से ज्यादा ईएमयू ट्रेनें 1.30 घंटे देरी से रवाना हुई.
सीपीआरओ ने क्या कहा
पूर्व रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी रवि महापात्रा ने बताया कि अवैध रूप से रेल लाइन पार करना अपराध है. यह जानलेवा भी है. इसके बावजूद भी लोग रेल लाइन पार करते हैं और अपनी जान से हाथ धो देते हैं. सोदपुर की घटना में सबसे दुखद बात यह है कि एक व्यक्ति को जल्दबाजी में रेल लाइन पार करते समय अपनी जान गंवानी पड़ी. श्री महापात्रा ने बताया कि सोदपुर में जहां से वह व्यक्ति रेल लाइन पार कर रहा था वहां कोई रेलवे क्राॉसिंग नहीं है. रेलवे द्वारा प्लेटफार्म पर लाइन पार करने के लिए रेलवे ओवर ब्रिज बनाया गया है. लोंगो से मेरा आग्रह है कि लोग उस ओवर ब्रिज का इस्तेमाल करें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement