अदालत में पेश करने पर तीनों को छह दिनों के लिए पुलिस हिरासत में भेजा गया है. पुलिस के मुताबिक, जोड़ाबागान इलाके से किशोरी को संदिग्ध हालत में घूमते हुए देखकर संदेह के आधार पर उससे पूछताछ कर उसे सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया था. किशोरी ने बताया था कि घर में काम करने के नाम पर उसकी फुआ दीपा मित्रा और फुफा गौतम मित्रा उसे नेपाल से महानगर ले आये थे.
इसके बाद तकरीबन एक महीने घरेलू काम करवा कर साजिश के तहत मोचीपाड़ा इलाके में एक देह व्यापार के अड्डे में उसे बेच दिया. नेपाल से देह व्यापार के लिए लायी गयी कुछ अन्य किशोरियां पहले से वहां मौजूद थीं. लिहाजा उसे संदेह होने पर एक युवती की मदद से वह वहां से भाग निकली और घूमते-घूमते सड़क किनारे ड्यूटी पर तैनात पुलिस वाले तक पहुंची. पुलिस ने किशोरी के बयान के आधार पर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.