Advertisement
सारधा चिटफंड कांड : सीबीआइ ने फिर पूर्व तृणमूल सांसद कुणाल घोष से की पूछताछ
कोलकाता. सीबीआइ ने एक बार फिर तृणमूल के पूर्व सांसद कुणाल घोष से पूछताछ की. रविवार अपराह्न करीब 1:45 बजे कुणाल घोष सॉल्टलेक के सीजीओ कांप्लेक्स स्थित सीबीआइ कार्यालय पहुंचे. सूत्रों के अनुसार सारधा चिटफंड कांड में पूछताछ के लिए उन्हें सीबीआइ कार्यालय बुलाया गया. हालांकि यह बात भी सामने आ रही है कि रोजवैली […]
कोलकाता. सीबीआइ ने एक बार फिर तृणमूल के पूर्व सांसद कुणाल घोष से पूछताछ की. रविवार अपराह्न करीब 1:45 बजे कुणाल घोष सॉल्टलेक के सीजीओ कांप्लेक्स स्थित सीबीआइ कार्यालय पहुंचे. सूत्रों के अनुसार सारधा चिटफंड कांड में पूछताछ के लिए उन्हें सीबीआइ कार्यालय बुलाया गया. हालांकि यह बात भी सामने आ रही है कि रोजवैली चिटफंड घोटाला पर कुणाल घोष से कुछ जानकारी एकत्रित की जा रही है. साथ ही अन्य मुद्दों पर भी सीबीआइ अधिकारियों ने कुणाल घोष से बातचीत की. रात करीब आठ बजे सीबीआइ कार्यालय से बाहर निकलने के बाद कुणाल घोष ने कहा : हाल में हुए कुछ मामलों से संबंधित प्रश्न मुझसे पूछे गये. साथ ही गिरफ्तार भाजपा नेता जयप्रकाश मजुमदार के प्रकरण में राय मांगी गयी. सीबीआइ अधिकारियों को मैंने साफ कर दिया कि इस मामले में कुछ नहीं जानता हूं.
श्री घोष ने आरोप लगाया है कि विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट सत्तारूढ़ दल के लिए कार्य करता है. कहा कि उनकी गिरफ्तारी के बाद तृणमूल के आला नेता डेरेक ओ ब्रायन ने कहा था कि कानून, कानून के हिसाब से चलेगा. लेकिन समय के साथ तृणमूल नेताओं के सुर क्यों बदल रहे हैं.
रोजवैली चिटफंड कांड में तृणमूल के वरिष्ठ नेताओं की गिरफ्तारी पर विरोध क्यों हो रहा है? नीति तो सबके लिए समान होनी चाहिए पर तृणमूल कांग्रेस के लिए ऐसा क्यों नहीं? कुणाल घोष ने कहा कि सीबीआइ की जांच में अपना पूरा सहयोग देंगे. ध्यान रहे कि सारधा चिटफंड कांड में गिरफ्तारी के करीब 34 महीने बाद कुणाल घोष को जमानत मिली थी. विगत 10 जनवरी को भी कुणाल घोष को सीबीआइ अधिकारियों ने पूछताछ के लिए सीजीओ कांप्लेक्स बुलाया था. उस दिन करीब 12 घंटों तक लगातार पूछताछ की गयी थी.
रोजवैली कांड का मुख्य आरोपी गौतम कुंडू बीमार
कोलकाता. रोजवैली चिटफंड कांड के मूल आरोपी गौतम कुंडू के अस्वस्थ होने की बात प्रकाश में आयी है. सूत्रों के अनुसार रविवार को सीने में दर्द की शिकायत पर उन्हें प्रेसिडेंसी संशोधनागार अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया. शाम को बेहतर चिकित्सा के लिए उन्हें एसएसकेएम अस्पताल लाया गया. कुंडू की कई चिकित्सीय जांच करायी गयी. स्थिति में सुधार देख कुंडू को वापस संशोधनागार ले जाया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement