पुरुष कांस्टेबल की रहस्यमय मौत का मामला
कोलकाता : राज्य सशस्त्र पुलिस सेकेंड बटालियन के कांस्टेबल के शव की शिनाख्त के बाद पुलिस ने इस मामले में एक महिला कांस्टेबल को गिरफ्तार किया है. बताया जाता है कि महिला कांस्टेबल अपर्णा घोष के साथ उत्तम मुदी का घनिष्ठ संपर्क था. पुलिस का मानना है कि दोनों के बीच विवाद होने के बाद उत्तम 12 फरवरी से लापता था.
बाद में उसका शव टीटागढ़ और बैरकपुर स्टेशन के बीच मिला. इसके पहले उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिलने पर पुलिस की ओर से 13 फरवरी को बांकुड़ा में उसके घर पर फोन कर उसके लापता होने की सूचना दी गयी थी. 15 फरवरी को उसके लापता होने की शिकायत टीटागढ़ थाने में दर्ज करायी गयी थी.
टीटागढ़ थाना में उसके अपहरण की शिकायत दर्ज होने की वजह से अपर्णा घोष को पुलिस ने गिरफ्तार किया. उससे पूछताछ के बाद पुलिस को पता चला है कि वह 12 फरवरी को उत्तम के साथ बैरकपुर बाजार गयी थी. अपर्णा ने बताया कि दोनों ने एक टी शार्ट खरीदी. खरीदारी के बाद अपर्णा अपने घर चली गयी. उत्तम के परिवार के लोगों का कहना है कि अपर्णा ने ही उत्तम की हत्या की है.
बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट की पुलिस घटना की जांच कर रही है. उत्तम के मित्रों का कहना है कि महिला कांस्टेबल शराब का नशा करती थी. वह हर दिन उत्तम से रुपये लेती थी. टीटागढ़ थाना की पुलिस उत्तम की मौत के कारण के बारे में जांच कर रही है.