कोलकाता: शनिवार को दक्षिण 24 परगना के रायदीघी में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सुंदरवन फुटबॉल कप के पुरस्कार वितरण समारोह में भाग लेने के लिए गयी थीं, पर यहां उसे चुनावी सभा में परिवर्तित कर दिया.
सभा में मुख्यमंत्री ने जहां अपनी सरकार की उपलब्धियों का दिल खोल कर बखान किया, वहीं घोषणाओं की बरसात कर दी. रायदीघी में सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यहां के 50 बिस्तरवाले अस्पताल को 100 बेडवाला किया जायेगा. जिले में नौ आइटीआइ व चार पॉलिटेक्निक कॉलेज तैयार हो रहे हैं. कई मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल तैयार होंगे. मॉडर्न स्कूल बनाये जायेंगे. राज्य का पहला महिला विश्वविद्यालय भी जिले में तैयार हो रहा है. अब लोगों को शिक्षा व इलाज के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. बारुईपुर में इंडस्ट्रियल हब तैयार होगा. लड़कियों के लिए हमारी सरकार ने कन्याश्री योजना शुरू की है. एक लाख लड़कियों को अब तक रजिस्टर्ड किया जा चुका है.
सुश्री बनर्जी ने केंद्र से मांग की कि उसे राज्य सरकार के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते का भी भुगतान करना चाहिए. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार जब भी महंगाई भत्ते की घोषणा करती है, उसे राज्य सरकार के कर्मचारियों को भी उसी दर से भुगतान करना चाहिए. सरकार के काम का बखान करते हुए उन्होंने कहा कि बीते ढाई साल में 13 लाख रोजगार सृजित किये गये हैं.
वित्त वर्ष 2014-15 के लिए हमारा लक्ष्य 16 लाख रोजगार के नये अवसर पैदा करना है. उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार की भेदभावपूर्ण नीतियों के कारण मौद्रिक बाधाओं के बावजूद उनकी सरकार ने अतुलनीय गति से काम किया है.