कोलकाता: जहां एक ओर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शुक्रवार को नेताजी इंडोर स्टेडियम में पहली बार तृणमूल कांग्रेस समर्थित कर्मचारियों को संबोधित करेंगी तो वहीं मुख्यमंत्री ने सरकारी कर्मचारियों के कार्यालय में आने-जाने का समय सुनिश्चित करने के लिए नयी प्रणाली शुरू करने का फैसला किया है.
एक अप्रैल 2014 से राज्य सचिवालय अर्थात नवान्न भवन में बायोमेट्रिक कार्ड के माध्यम से हाजिरी होगी. जिससे यहां कार्य करनेवाले प्रत्येक कर्मचारी के आने-जाने का समय आसानी से चिंहित किया जा सके. इस संबंध में राज्य सरकार की ओर से शुक्रवार को एक अधिसूचना भी जारी की गयी है.
जिसके माध्यम से स्पष्ट कर दिया है कि आगामी एक अप्रैल 2014 से यह नियम लागू होगा और बॉयोमेट्रिक कार्ड के माध्यम से ही सरकारी कर्मचारियों की हाजिरी होगी.