Advertisement
टैक्सी यूनियनों ने हड़ताल व अनशन की दी धमकी
परिवहन मंत्री को सोमवार को दिया जायेगा पत्र दो सप्ताह का दिया अल्टीमेटम कोलकाता : एटक समर्थित टैक्सी यूनियन कोलकाता टैक्सी ऑपरेटर्स यूनियन व वेस्ट बंगाल टैक्सी ऑपरेटर्स को-अार्डिनेशन कमेटी ने किराया वृद्धि, वेटिंग शुल्क वृद्धि, पुलिस जुल्म खत्म करने सहित विभिन्न मांगों के समर्थन में टैक्सी हड़ताल व परिवहन भवन के सामने अनशन करने […]
परिवहन मंत्री को सोमवार को दिया जायेगा पत्र
दो सप्ताह का दिया अल्टीमेटम
कोलकाता : एटक समर्थित टैक्सी यूनियन कोलकाता टैक्सी ऑपरेटर्स यूनियन व वेस्ट बंगाल टैक्सी ऑपरेटर्स को-अार्डिनेशन कमेटी ने किराया वृद्धि, वेटिंग शुल्क वृद्धि, पुलिस जुल्म खत्म करने सहित विभिन्न मांगों के समर्थन में टैक्सी हड़ताल व परिवहन भवन के सामने अनशन करने की धमकी दी.
गुरुवार को एटक कार्यालय में एटक समर्थित टैक्सी यूनियन कोलकाता टैक्सी ऑपरेटर्स यूनियन के महासचिव व वेस्ट बंगाल टैक्सी ऑपरेटर्स को-अार्डिनेशन कमेटी के संयोजक नवल किशोर श्रीवास्तव के नेतृत्व में पदाधिकारियों की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता एकराम खान ने की, जबकि बैठक में मोहम्मद मुश्ताक, अवनीश शर्मा, भुनेश्वर वर्मा, प्रदीप पाठक सहित अन्य ने हिस्सा लिया.
श्री श्रीवास्तव ने बताया कि सोमवार को परिवहन मंत्री शुभेंदु अधिकारी को पत्र दिया जायेगा और उन्हें दो सप्ताह का अल्टीमेेटम दिया जायेगा. यदि दो सप्ताह के अंदर परिवहन विभाग ने हस्तक्षेप नहीं किया, तो वे लोग परिवहन भवन के सामने अनशन करने व टैक्सी हड़ताल करने के लिए बाध्य होंगे.
उन्होंने कहा कि इसके पहले दो सितंबर को परिवहन मंत्री के साथ बैठक हुई थी. उसमें उन्होंने कार्रवाई का आश्वासन दिया था, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.
दूसरी ओर, सात जनवरी को एटक कार्यालय में विभिन्न टैक्सी यूनियनों की बैठक बुलायी गयी है. इस बैठक के माध्यम से राज्य की परिवहन व्यवस्था के खिलाफ संयुक्त रूप से आंदोलन का अाह्वान किया जायेगा. इस आंदोलन में टैक्सी, लक्जरी टैक्सी, बस, मिनी बस, मेटाडोर व मिनीडोर को भी शामिल करने की कोशिश चल रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement