28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन पुलिसकर्मी जख्मी

छात्र संसद चुनाव को लेकर राज्य के कॉलेजों में घमसान कोलाघाट में वामपंथी विधायक इब्राहिम अली पर हमला छात्र संगठनों के दर्जनों कार्यकर्ता घायल कोलकाता/हल्दिया/हुगली. छात्र संसद चुनाव की प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही राज्य के कई कॉलेजों में हिंसा, झड़प की घटनाएं प्रकाश में आयीं. हुगली जिला की बात की जाये तो गुरुवार […]

छात्र संसद चुनाव को लेकर राज्य के कॉलेजों में घमसान
कोलाघाट में वामपंथी विधायक इब्राहिम अली पर हमला
छात्र संगठनों के दर्जनों कार्यकर्ता घायल
कोलकाता/हल्दिया/हुगली. छात्र संसद चुनाव की प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही राज्य के कई कॉलेजों में हिंसा, झड़प की घटनाएं प्रकाश में आयीं. हुगली जिला की बात की जाये तो गुरुवार को तारकेश्वर के चांपाडांगा रवींद्र महाविद्यालय (कॉलेज) परिसर में रणक्षेत्र की स्थिति बन गयी थी. छात्र संसद चुनाव के लिए नामांकन पत्र लेने के मसले पर छात्रों के दो गुटों के बीच संघर्ष की घटना घटी. इस दौरान दोनों पक्षों की ओर से जमकर बमबाजी किये जाने की बात सामने आयी है. बमबाजी के दौरान स्थानीय थाना के तीन पुलिसकर्मी घायल हुए हैं, जबकि पुलिस अधिकारी दिव्येन्दु राय चौधरी बाल-बाल बचे. घटना में किसी भी छात्र के घायल होने की सूचना नहीं है.
काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने स्थिति नियंत्रित किया. इस मामले में पुलिस ने कई उपद्रवी को हिरासत में लिया है.पूर्व मेदिनीपुर के भी विभिन्न कॉलेजों में हंगामा व संघर्ष की घटनाएं घटीं. कोलाघाट रवींद्र भारती महाविद्यालय तृणमूल छात्र परिषद और स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआइ) के समर्थकों के बीच झड़प हुई. घटना में वामपंथी विधायक इब्राहिम अली और छह एसएफआइ कार्यकर्ता घायल हुए. आगामी 20 जनवरी को विद्यासागर विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले कॉलेजों में छात्र संसद चुनाव है. चुनाव के लिए नामांकन पत्र लेने व जमा करने करने की गुरुवार पहली तिथि थी. कोलाघाट रवींद्र भारती महाविद्यालय की अपनी कोई इमारत नहीं होने की वजह से कोलाघाट हाई स्कूल के मार्निंग सेक्शन में रवींद्र भारती महाविद्यालय की कक्षाएं होती हैं.
आरोप के अनुसार 15 सीटों के लिए नामांकन पत्र जमा करने के दौरान एसएफआइ कार्यकर्ताओं को तृणमूल छात्र परिषद कार्यकर्ताओं की ओर से बाधा दी गयी. सूचना मिलते वामपंथी विधायक इब्राहिम अली भी मौके पर पहुंचे. बात और बिगड़ गयी और दोनों पक्षों के बीच झड़प हो गयी. एसएफआइ की ओर से हमले का आरोप तृणमूल छात्र परिषद के कार्यकर्ताओं पर लगाया गया, जिसे तृणमूल छात्र परिषद की ओर से बेबुनियाद करार दिया गया है. विधायक इब्राहिम अली ने कहा कि वे नामांकन पत्र जमा करने में नहीं गये थे. कॉलेज में गड़बड़ी की सूचना मिलने पर स्थिति का जायजा लेने गये थे.
कांथी प्रभात कुमार कॉलेज में तृणमूल छात्र परिषद और डीएसओ कार्यकर्ता आपस में भिड़े. झड़प में डीएसओ के करीब 14 कार्यकर्ताओं के घायल होने की सूचना है. डीएसओ के जिला सचिव अनूप माइति ने आरोप लगाया कि नामांकन पत्र जमा करने के दौरान तृणमूल छात्र परिषद के कार्यकर्ताओं ने हमला किया.
केवल कांथी प्रभात कुमार कॉलेज में ही नहीं बल्कि बाजकुल, एगरा, महिषादल कॉलेजों में भी डीएसओ कार्यकर्ताओं पर हमले किये गये. पांसकुड़ा बनमाली कॉलेज में नामांकन पत्र जमा करने के दौरान हुए विवाद में तृणमूल छात्र परिषद के दो गुटों के आपस में भिड़ंत हो गयी. संघर्ष में करीब छह कार्यकर्ताओं घायल हुए. तृणमूल छात्र परिषद के जिला अध्यक्ष दीपक दास ने कहा कि पूर्व मेदिनीपुर के किसी भी कॉलेज में गड़बड़ी की घटना नहीं हुई है. विपक्षी संगठनों की ओर से बेबुनियाद आरोप लगाये जा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें