Advertisement
पिकनिक जा रहे दो युवकों की मौत, पांच लोग जख्मी
मालदा : बड़े दिन की छुट्टी पर पिकनिक मनाने निकले दो युवकों की सड़क हादसे में मौत हो गयी. वहीं पांच लोग घायल हुए हैं. शनिवार रात को करीब 12.30 बजे कालियाचक थाने के सुजापुर इलाके में एनएच 34 पर यह घटना घटी. पुलिस ने बताया कि मृतकों का नाम गाजीमुल मियां (28) और रूयेल […]
मालदा : बड़े दिन की छुट्टी पर पिकनिक मनाने निकले दो युवकों की सड़क हादसे में मौत हो गयी. वहीं पांच लोग घायल हुए हैं. शनिवार रात को करीब 12.30 बजे कालियाचक थाने के सुजापुर इलाके में एनएच 34 पर यह घटना घटी. पुलिस ने बताया कि मृतकों का नाम गाजीमुल मियां (28) और रूयेल सरकार (22) है. उनका घर दक्षिण दिनाजपुर जिले के गंगारामपुर थाने के रामदेवपुर गांव में है.घायलों के नाम हैं- दुलाल चक्रवर्ती (40), सुशांत राय (42), लियाकत अली (36), उमर मियां (28) और बड़ाल घोष (27). इन पांचों का घर गंगारामुपर के केशरपुर गांव में है. घायलों का इलाज मालदा मेडिकल कॉलेज में चल रहा है.
पुलिस ने बताया कि शनिवार रात दक्षिण दिनाजुपर जिले के गंगारामपुर मोड़ बोलेरो गाड़ी करके 10 लोगों का एक दल पिकनिक मनाने के लिए मुर्शिदाबाद के हजारदुआरी के लिए निकला था. रविवार को बड़ा दिन की छुट्टी थी. सबने रविवार को पिकनिक करने का फैसला लिया था. सुजापुर के पास बोलेरो गाड़ी को पीछे आ रहे माल लदे एक ट्रक ने धक्का मार दिया. ट्रक के धक्के से बोलेरो पलट कर सड़क के किनारे गिर गयी. गाजिमुल मियां की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. हादसे की खबर पाकर पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे. इसके बाद रात को ही घायलों को मालदा मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया. यहां पहुंचने के बाद रूयेल सरकार की मौत हो गयी. धक्का मारनेवाला ट्रक हादसे के बाद फरार हो गया. पुलिस इस ट्रक की तलाश कर रही है.
रविवार की सुबह मालदा मेडिकल कॉलेज में बड़ी संख्या में मृतकों और घायलों के परिजन पहुंच गये. घायल सुशांत राय ने बताया कि रविवार की छुट्टी का आनंद उठाने के लिए उन्होंने योजना बनायी थी. लेकिन ऐसे हादसे की उन्हें उम्मीद नहीं थी. पुलिस अधीक्षक अर्णव घोष ने बताया कि फरार ट्रक की तलाश की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement