कोलकाता : आठ साल की बच्ची पर शारीरिक अत्याचार करने के आरोप में रविवार तड़के स्थानीय लोगों ने एक दंपती को पीटने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने दंपती शुकदेव दास और दीपाली दास को गिरफ्तार कर लिया है. यह घटना विधाननगर के दक्षिण थाना अंतर्गत दत्ताबाद इलाके की है.
बताया जाता है कि आठ साल की बच्ची पहले दक्षिण 24 परगना जिले के नामखाना में रहती थी. मां के मरने के बाद पिता शुकदेव ने फिर शादी कर ली. तीन महीने पहले पिता शुकदेव उसे सॉल्टलेक स्थित दत्ताबाद में रहने के लिए ले गया. आरोप है कि सौतली मां और पिता उसे प्राय: मारते-पीटते रहते थे. उससे घरेलू काम करवायाा जाता था. उसे पेट भर कर खाना भी नहीं दिया जाता था. बच्ची के पूरे शरीर पर मारने-पीटने के जख्म के निशान उभर आये थे.
सौतली मां और पिता के निर्मम अत्याचार को देख रविवार सुबह स्थानीय लोग उग्र हो गये. उन्होंने उसकी सौतेली मां और उसके पिता की जमकर पिटाई की. दोनों को मारपीट कर विधाननगर दक्षिण थाना पुलिस के हवाले कर दिया. इस संबंध में सौतेली मां दीपाली दास ने बताया कि बच्ची को रास्ते की जानकारी नहीं है. वह इधर-उधर चली जाती है.
उसने उससे घरेलू काम करवाने की बात से इनकार किया. उसने स्वीकार किया कि डराने के लिए वह उसे हाथ से मारती थी. दूसरी ओर उसके पिता शुकदेव दास ने बच्ची को पीटने के आरोप को स्वीकार करते हुए कहा कि वह पढ़ाई नहीं करती थी, जिसकी वजह से उसने उसे पीटा था. बच्ची को पालन-पोषण के लिए पुलिस ने उसे होम में भेज दिया है.