कोलकाता: 13 साल की साली को अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म के बाद बेच देने के आरोप में बारासात के दत्तपुकुर थाना की पुलिस ने जीजा सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने उक्त किशोरी को हावड़ा के एक होटल से मुक्त करा कर उसे पढ़ने के लिए होम में भेजने का फैसला लिया है. बताया जाता है कि उक्त बच्ची बारासात के मैयना की रहनेवाली है. गत नौ फरवरी से अपने घर से लापता थी. उसके घर के लोगों ने उसके लापता होने की शिकायत बारासात थाने में दर्ज करायी थी.
आरोप है कि देगंगा के कार्तिकपुर के रहनेवाले उसके जीजा रविउल इस्लाम ने नौ फरवरी को किशोरी का अपहरण कर उसे अपने घर ले आया. वहां उसने उसके साथ दुष्कर्म किया. इसके बाद उसको रेड लाइट इलाके में बेचने के लिए अपने मित्र अकबर अली के घर पहुंचा दिया. अकबर ने उसके साथ दुष्कर्म कर उसे देह-व्यापार में उतारने के लिए नमिता सरकार को बेच दिया. नमिता सरकार ने उसे हावड़ा थाना के गादीआरा होटल के हवाले कर दिया. पुलिस ने रविवार रात सूचना पाकर उक्त होटल में अभियान चलाया. पुलिस ने तलाशी अभियान के दौरान उक्त किशोरी को होटल से मुक्त कराया.
अभियान के दौरान पुलिस ने होटल से छह लड़कियों को अपत्तिजनक स्थिति में पाया. पुलिस ने सेक्स रैकेट चलाने के आरोप में होटल मालिक देवनाथ कोले और होटल मैनेजर दुलाल बेड़ा को भी गिरफ्तार किया. मामले में गिरफ्तार जीजा सहित सभी पांच आरोपियों को सोमवार को बारासात कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने उनको 10 दिन के पुलिस हिरासत में रखने का निर्देश दिया. दत्तपुकुर थाना की पुलिस इस संबंध में इन तीनों से पूछताछ कर रही है. पीड़िता ने पढ़ाई करने के लिए होम में रहने की इच्छा व्यक्त की है.