कोलकाता : बॉलीवुड अभिनेता और तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सांसद मिथुन चक्रवर्ती ने आज पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से अनुरोध किया कि कम बजट की फिल्में बनाने वाले निर्माताओं को रियायतें दी जाएं.
मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद मिथुन ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘राज्य में कम बजट की फिल्में बनाने वाले निर्माताओं के अनुरोध पर मैंने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर इस मुद्दे पर चर्चा की. मैंने उनसे अनुरोध किया कि राज्य के विभिन्न हिस्सों में शूटिंग की जगहों के लिए शुल्क में छूट दी जाए या विशेष लाभ दिए जाएं.’’