18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पश्चिम बंगाल ने कर संग्रह में 13.5 प्रतिशत वृद्धि का लक्ष्य रखा

कोलकाता : चालू वित्त वर्ष के दौरान राजस्व संग्रह करीब 40,000 करोड़ रूपये :संशोधित अनुमान: के स्तर पर पहुंचने के साथ पश्चिम बंगाल ने 2014.15 के लिए बजट में 45,400 करोड़ रूपये के कर संग्रह का लक्ष्य रखा है जो 13.5 प्रतिशत अधिक है. राज्य के वित्त मंत्री अमित मित्र ने आज विधानसभा में बजट […]

कोलकाता : चालू वित्त वर्ष के दौरान राजस्व संग्रह करीब 40,000 करोड़ रूपये :संशोधित अनुमान: के स्तर पर पहुंचने के साथ पश्चिम बंगाल ने 2014.15 के लिए बजट में 45,400 करोड़ रूपये के कर संग्रह का लक्ष्य रखा है जो 13.5 प्रतिशत अधिक है.

राज्य के वित्त मंत्री अमित मित्र ने आज विधानसभा में बजट पेश करते हुए कहा, ‘‘हम और संसाधन जुटाने की चुनौती ल रहे हैं.’’ मित्र ने अपने बजट भाषण में कहा कि केंद्र ने सीएसटी में कमी से हुए नुकसान के एवज में राज्य को 3,783 करोड़ रूपये का भुगतान रोक लिया और केंद्रीय कोष से राज्य को मिलने वाला 850 करोड़ रूपये भी रोक लिया गया जो राज्य के लिए बड़ा झटका साबित हुआ.

कराधान की दरों में कोई अधिक छेड़छाड़ किए बगैर मित्र ने कहा कि सरकार ने 25 लाख रूपये से अधिक की परिसंपत्तियों पर एक प्रतिशत का अतिरिक्त स्टांप शुल्क खत्म कर दिया और अब यह शुल्क 30 लाख रूपये से अधिक की परिसंपत्तियों पर लगेगा. वर्ष 2014.15 के लिए राज्य का योजनागत व्यय 15.65 प्रतिशत बढ़ाकर 30,847 करोड़ रूपये कर दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें