Advertisement
कच्चा माल नहीं खरीद पाने से बढ़ी समस्या
बैंकों के नियम से व्यवसायी परेशान जे कुंदन हावड़ा : नोटबंदी के बाद लिलुआ के आैद्यौगिक अंचल में व्यवसाय पूरी तरह से ठप हो गया है. दासनगर अंचल पर भी व्यापक असर पड़ा है. लिलुआ के करीब 50 छोटे व मझौले कल-कारखाने बंद हो गये हैं. व्यवसायियों का मानना है कि स्थिति में फिलहाल सुधार […]
बैंकों के नियम से व्यवसायी परेशान
जे कुंदन
हावड़ा : नोटबंदी के बाद लिलुआ के आैद्यौगिक अंचल में व्यवसाय पूरी तरह से ठप हो गया है. दासनगर अंचल पर भी व्यापक असर पड़ा है. लिलुआ के करीब 50 छोटे व मझौले कल-कारखाने बंद हो गये हैं. व्यवसायियों का मानना है कि स्थिति में फिलहाल सुधार की कोई गुंजाइश नहीं है.
अगले दो चार दिनों के अंदर यहां के कई बड़े कारखाने भी बंद हो जायेंगे. व्यवसायियों ने बताया कि इस फैसले से श्रमिक वर्ग खासे नाराज हैं. उनकी मजदूरी नहीं मिलने पर वह काम पर नहीं आ रहे हैं. शुरुआत में व्यवसायियों ने 500 व 1000 के नोट श्रमिकों को देने की कोशिश की लेकिन कुछ श्रमिकों को छोड़ बाकी ने यह नोट लेने से इनकार कर दिया. श्रमिकों का कहना है कि इन नोटों का क्या काम. बैंक में घंटों लाइन में खड़ा रहकर रुपये बदलना हमारे लिए संभव नहीं है. लिलुआ में छोटा-बड़ा मिलाकर लगभग 400 कल-कारखाने हैं. श्रमिकों की मजदूरी के अलावा कारखाना मालिक कच्चा माल नहीं खरीद पा रहे हैं.
कच्चा माल नहीं खरीद पाने के कारण कारखाना बंद करने के आलावा दूसरा कोई उपाय व्यवसायियों के पास नहीं बचा है. जानकारी के अनुसार, राजपुत स्टील प्राइवेट लिमिटेड रोलिंग मिल, स्वास्तिका इंडस्ट्री लिमिटेड, अंशु मेटल प्राइवेट लिमिटेड के अलावा कई बड़े कारखाने बंद होने के कगार पर हैं. व्यवसायियों ने बताया कि बैंक ने हमारे लिए रुपये भुगतान करने का जो नियम तय किया है, उससे व्यवसाय करना संभव नहीं है. हालात सामान्य होने में अभी वक्त लगेंगे. कच्चा माल खरीदने के लिए नये नोटों की ही जरूरत है. नये नोट अभी पर्याप्त नहीं है.
लिलुआ जैसे औद्योगिक अंचल में 50 कारखानों का बंद हो जाना मामूली बात नहीं है. मेरा कारखाना भी दो चार दिनों में बंद हो जायेगा. स्थिति भयावह है. श्रमिक व कच्चा माल के बिना कारखाना आखिर कैसे चल सकता है. बैंक के नये नियम भी हमरे लिए लाभदायक नहीं हैं.
धमेंद्र सिंह, अध्यक्ष, कलकत्ता पिजरापोल फैक्टरी व टेनेंट एसोसिएशन.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement