कोलकाता: वरिष्ठ कांग्रेस नेता व विधायक डॉ मानस भुईंया ने राज्य सरकार पर जम कर निशाना साधा है. विधानसभा परिसर में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य सरकार एकतरफा निर्णय ले रही है.
अभी तक संसद व विधानसभा में इसका उदाहरण नहीं मिलता है कि जिस दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर मुख्यमंत्री जवाब देगी. उसी दिन बजट पेश किया जायेगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस, राज्य सरकार के इस निर्णय का विरोध करती है. मुख्यमंत्री खुद ही नियमों का उल्लंघन कर रही है.
ऐसी स्थिति में राज्य के अन्य मंत्री क्या करेंगे. संसदीय मामलों के मंत्री पार्थ चटर्जी द्वारा कांग्रेस की आलोचना करने पर तीखी प्रतिक्रिया जताते हुए डॉ भुईंया ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस, कांग्रेस पर आघात कर रही है, लेकिन कांग्रेस को समाप्त करना संभव नहीं है. कांग्रेस एक राष्ट्रीय पार्टी है और इसका अस्तित्व बना रहेगा, चाहे कोई कितनी भी साजिश करे.