कोलकाता : भारत के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी सोमदेव देववर्मन ने शुरुआती मुश्किलों से पार पाते हुए आज यहां 50,000 डालर ईनामी राशि के एटीपी चैलेंजर टूर के शुरुआती राउंड में मिस्र के मोहम्मद सफवात पर 6-4, 6-4 से जीत दर्ज की.
लेकिन एक अन्य भारतीय खिलाड़ी सनम सिंह ब्रिटेन के डेनियल काक्स के खिलाफ 6-1, 3-1 की बढ़त गंवा बैठे. वह 6-1 , 5-7 , 4-6 से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गये. स्विट्जरलैंड के गैर वरीय मार्को चियूडिनेली ने एक घंटे 47 मिनट में यूक्रेन के छठे वरीय इलिया मार्चेंको को हराकर उलटफेर किया.