बेलियाघाटा में घर के बाहर प्रेमिका को गोली मारने का मामला
अस्पताल में पीड़ित महिला ने की शिकायत, बाहर निकलने पर फिर से हमला करने की मिल रही धमकी
कोलकाता. बेलियाघाटा इलाके के कालीतल्ला लेन में घर के बाहर अपने प्रेमी के हाथों जख्मी पीड़ित महिला झुमकी पाल ने अपने प्रेमी पर उसे धमकी देने का आरोप लगाया है. पुलिस के मुताबिक अस्पताल में भरती पीड़िता ने शिकायत की कि उस पर गोली चलाने वाला आरोपी पूर्व प्रेमी दीवाकर दे उसे अस्पताल में भरती हालत में उसे धमकी दे रहा है. फोन पर उसे धमकी में कहा कि अस्पताल से बाहर निकलने पर फिर से उस पर हमला किया जायेगा. आरोपी हमलावर को किसी का भी डर नहीं है.
इसके कारण वह अपना बदला फिर से लेगा. पुलिस ने बताया कि पीड़िता की इस शिकायत के बाद विशेष निगरानी रखी जा रही है. ज्ञात हो कि बेलियाघाटा इलाके में दो दिन पहले एक युवक ने अपनी प्रेमिका के घर के बाहर उसे गोली मार दी थी. जख्मी हालत में महिला को एनआरएस अस्पताल में भरती किया गया था. वहां उसका इलाज चल रहा है. वहीं लोगों की पिटाई में जख्मी युवक का भी उसी अस्पताल में इलाज चल रहा है.