Advertisement
अस्पताल में तोड़फोड़
जीवित बच्चे को मृत बताने का आरोप डॉक्टर को कारण बताओ नोटिस जारी हावड़ा : एक बच्चे के इलाज में डॉक्टर पर लापारवाही का आरोप लगाते हुए परिजनों व स्थानीय लोगों ने तांडव मचाया व जम कर तोड़फोड़ की. एक घंटे तक अस्पताल के इमरजेंसी विभाग में रणक्षेत्र का माहौल बना रहा. स्थिति पूरी तरह […]
जीवित बच्चे को मृत बताने का आरोप
डॉक्टर को कारण बताओ नोटिस जारी
हावड़ा : एक बच्चे के इलाज में डॉक्टर पर लापारवाही का आरोप लगाते हुए परिजनों व स्थानीय लोगों ने तांडव मचाया व जम कर तोड़फोड़ की. एक घंटे तक अस्पताल के इमरजेंसी विभाग में रणक्षेत्र का माहौल बना रहा. स्थिति पूरी तरह बेकाबू होने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. हालात को काबू में करने के लिए पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा. सरकारी अस्पताल में तोड़फोड़ करने के आरोप में पुलिस ने घटनास्थल से 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मंगलवार को यह घटना उत्तर हावड़ा के जीटी रोड स्थित टीएल जायसवाल अस्पताल में घटी.
लिलुआ के चक पाड़ा के रहनेवाले तूहीन मजूमदार (8) नहाने के लिए तालाब मे गया था. नहाने के दौरान वह तालाब में डूब गया. स्थानीय लोगों ने उसे अचेत हालत में तालाब से बाहर निकाला व जायसवाल अस्पताल लेकर पहुंचे. परिजनों का आरोप है कि एक महिला डॉक्टर ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया. परिजन बच्चे को लेकर घर लौट रहे थे कि इस बीच परिजनों को लगा कि बच्चा जीवित है. यह आभास होते ही बच्चे को लेकर फिर अस्पताल पहुंचे.
महिला डॉक्टर भड़क उठी व बच्चे को फिर से मृत घोषित कर दिया. यहीं से परिजनों व स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. गुस्साये लोगों ने बेड, स्ट्रेचर उठा कर फेंकना शुरू कर दिया. स्लाइन रखनेवाले लोहे के स्टैंड से वहां रखे सारे सामान को तोड़ डाला.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement