बीरभूम का सागर हत्याकांड
10 दिनों के रिमांड पर लिया सीआइडी ने
कोलकत्ता हाइकोर्ट ने दिया था जांच का आदेश
अनुब्रत समेत पांच पार्टी नेता हैं नामजद आरोपी
पानागढ़ : बीरभूम जिले के पाडूई थाना क्षेत्र के तृणमूल नेता सागर घोष की हत्या के मामले में रविवार को अपराध अनुसंधान विभाग (सीआइडी) ने तृणमूल ब्लॉक अध्यक्ष शेख युनूस को गिरफ्तार किया. उन्हें सिउड़ी जिला कोर्ट में पेश कर दस दिनों के रिमांड पर लिया गया.
सूत्रों ने बताया कि सागर घोष की हत्या के बाद उनके परिजनों ने स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी थी. उनका आरोप था कि स्थानीय पुलिस की जांच निष्पक्ष नहीं होगी. उन्होंने कोलकत्ता हाइकोर्ट में गुहार लगायी थी. इसमें तृणमूल के बीरभूम जिलाध्यक्ष अनुब्रत मंडल समेत पांच लोगों को आरोपी बनाया गया था. कोर्ट ने जांच का दायित्व सीआइडी को सौंपा है.
प्रारंभ में सीआइडी ने भी किसी नामजद आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया. इसके बाद परिजनों ने फिर हाइकोर्ट से गुहार लगायी. नाराज हाइकोर्ट ने सीआइडी अधिकारियों को क ड़ी फटकार लगायी. इसके बाद हरकत में आये सीआइडी ने आरोपी नेता शेख युनूस को गिरफ्तार किया. रविवार को उन्हें बीरभूम जिला कोर्ट के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के कोर्ट में पेश कर रिमांड की मांग की गयी. सीजीएम कोर्ट ने 10 दिनों के सीआइडी रिमांड पर भेजने का निर्देश दिया. सीआइडी की इस कार्रवाई से तृणमूल नेताओं में हड़कंप है.