चापदानी के इंदिरा मैदान के पास की घटना
दो युवक बाइक से पहुंचे थे, सिर पर मारी गोली
वारदात के पीछे आपसी रंजिश की आशंका
घटना के बाद इलाके में तनाव, पुलिस तैनात
हुगली : रविवार शाम भद्रेश्वर थाना अंतर्गत चापदानी के इंदिरा मैदान के पास एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. हमलवरों ने गोली उसके सिर पर मारी. अस्पताल ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गयी. मृतक का नाम ओम प्रकाश साव (30) है. जानकारी के अनुसार, ओम प्रकाश ताश खेल रहा था. इसी समय दो युवक बाइक से पहुंचे व करीब से उसे गोली मार दी.
इससे पहले कि स्थानीय लोग हमलावरों को पकड़ सकते, वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों भाग निकले. ओमप्रकाश को चंदननगर अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. मृतक का घर चापदानी के बिनटोली में है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मृतक का आपराधिक रिकार्ड था. वारदात के पीछे आपसी रंजिश बतायी जा रही है. इस घटना को लेकर इलाके में तनाव का माहौल है. इलाके में पुलिस की तैनाती की गयी है.