सिलीगुड़ी: पहाड़ में जल्द ही नमो टी स्टॉल खुलने जा रहा है. इसके माध्यम से ही भाजपा वहां चुनावी अभियान शुरू करने जा रही है. इस स्टॉल के खोलने का उद्देश्य युवाओं को बड़ी संख्या में पार्टी से जोड़ना है.
दाजिर्लिंग जिला भाजपा के युवा नेता राजपाल सिंह ने आज इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि ब्रिगेड रैली में पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने राज्य की जनता से सभी सीटें मांगी, ताकि वह राज्य के विकास में अपना योगदान दे सकें. उन्होंने कहा कि इस समय देश भर में नरेंद्र मोदी की लहर चल रही है. युवा वर्ग में खास उत्साह देखा जा रहा है. उन्होंने युवाओं से आवेदन किया कि वे बड़ी संख्या में आगे आकर केंद्र में भाजपा सरकार के गठन में महत्वपूर्ण योगदान दें. नमो टी स्टॉल पूरे उत्तर बंगाल में ही खुलेगा. पहाड़ में होर्डिग आदि लगाने का काम भी शुरू किया जा रहा है.
जल्द ही पहाड़ में चुनावी अभियान शुरू होगा. पहाड़ में नमो टी स्टॉल दाजिर्लिंग, कर्सियांग, मिरिक, कलिंपोंग सहित अन्य जगहों पर लगेगा. उनका कहना था कि युवाओं को पार्टी से जोड़ने का काम भी चल रहा है. घर-घर जाकर लोगों से संपर्क तेज किया जा रहा है. नरेंद्र मोदी का संदेश घर-घर पहुंचाने के लिए पार्टी ने कमर कस लिया है. उन्होंने कहा कि उत्तर बंगाल में भाजपा तेज गति से अभियान चला रही है.
पूर्व सैनिकों की रैली 15 को
बेंगडुबी में 15 फरवरी को इस्टर्न कमांड की ओर से पूर्व सैनिकों लेकर एक रैली का आयोजन किया जायेगा. रैली निकाले का मुख्य उदेश्य रिटायर्ड जवानों की विभिन्न तरह की समस्या का समाधान करना है. इनके साथ ही रिटायर्ड जवानों के परिवार वालों की समस्या और शहीद जवानों की विधवाओं को नहीं मिल रही सरकारी सुविधाओं जैसी कई समस्या है, उसका निदान किया जायेगा. रैली में सैकड़ों रिटायर्ड जवान भाग लेंगे.