कोलकाता: सार्वजनिक क्षेत्र की इंजीनियर्स इंडिया के निर्गम को आज दूसरे दिन पूरा अभिदान मिल गया. इससे सरकारी खजाने को करीब 500 करोड़ रुपये मिलेंगे. सरकार अनुवर्ती सार्वजनिक निर्गम के जरिये इसमें अपनी 10 प्रतिशत हिस्सेदारी बेच रही है. शाम पांच बजे तक कुल 3.97 करोड़ शेयर से अधिक के लिये बोली आयी जो बिक्री के लिये रखे गये 3.36 करोड़ शेयर का 1.18 गुना है. पात्र संस्थागत निवेशकों के लिये जो हिस्सा रखा गया था, उसे 2.6 गुना अभिदान मिला.
कंपनी के निदेशक (परियोजना) डी मुदगिल ने बताया कि शेयर के लिये कीमत दायरा 145 से 150 रपये प्रति इक्विटी तय किया गया है. निर्गम सोमवार को बंद होगा.
कंपनी के निर्गम को लेकर कल निवेशकों का उत्साह ठंडा था, लेकिन आज संस्थागत निवेशकों के आगे आने से इसमें गति आयी. कीमत दायरा के उच्च मूल्य पर शेयर बिक्री से सरकार को करीब 500 करोड़ रुपये मिल सकते हैं. बंबई शेयर बाजार में इंजीनियर्स इंडिया लि. (ईआईएल) का शेयर आज 0.59 प्रतिशत की तेजी के साथ 152.25 रपये प्रति इक्विटी पर बंद हुआ. इस मिनीरत्न कंपनी में सरकार की 80.4 प्रतिशत हिस्सेदारी है. इससे पहले, सरकार ने 2010 में 10 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची थी. खुदरा निवेशकों तथा ईआईएल के कर्मचारियों को प्रति शेयर 6 रपये की छूट मिलेगी. सरकार ने 5 प्रतिशत शेयर कर्मचारियों के लिये आरक्षित रखा है.