22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

..और नहीं रुकी शादी

हावड़ा: विक्षिप्त लड़की को देख लौट रहे दूल्हे की शादी इलाके के लोगों ने उसी इलाके की एक अन्य लड़की से करायी. घटना हावड़ा के शिवपुर इलाके के बिचाली घाट की है, जहां यूपी के बलिया जिले के निवासी राम नारायण पांडे के पुत्र विद्यासागर पांडे की बारात आयी हुई थी. सारी तैयारियां पूरी हो […]

हावड़ा: विक्षिप्त लड़की को देख लौट रहे दूल्हे की शादी इलाके के लोगों ने उसी इलाके की एक अन्य लड़की से करायी. घटना हावड़ा के शिवपुर इलाके के बिचाली घाट की है, जहां यूपी के बलिया जिले के निवासी राम नारायण पांडे के पुत्र विद्यासागर पांडे की बारात आयी हुई थी.

सारी तैयारियां पूरी हो चुकी थीं, लेकिन मंडप में जाने से पहले ही बारातियों को दुल्हन के मंद बुद्धि होने की सूचना मिली. दुल्हन के विक्षिप्त होने की पुष्टि होते ही बारात वापस जाने लगी. दूल्हे के पिता ने बताया कि लड़कीवालों ने उन्हें अंधेरे में रखा.

उन्हें शादी से ठीक पहले दुल्हन के दिमाग से मंद होने की जानकारी मिली. लिहाजा शादी रोक दी गयी. दूल्हे के पिता ने कहा, मेरे जैसे एक सीमित आय वर्ग के व्यक्ति के लिए इतना पैसा खर्च करना संभव नहीं था. इसके बावजूद मैंने इतने रुपये खर्च कर यूपी से कोलकाता बारात लाया.

इसी बीच इलाके के एक समाजसेवी राम मनोहर सिंह ने इसी मुहूर्त में मेरे बेटे की शादी कराने का आश्वासन दिया और इलाके के ही रहनेवाले दीप नारायण तिवारी की पुत्री नेहा कुमारी से मेरे बेटे विद्यासागर पांडे से करा दिया. दुल्हन के पिता दीप नारायण तिवारी ने बताया कि राम मनोहर ने ना एक बारात को बिना दुल्हन के लौटने से बचाया, बल्कि मेरे जैसे एक गरीब पिता की पुत्री की शादी पूरे विधि-विधान से कराया. इस दौरान उन्होंने शादी का पूरा खर्च भी वहन किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें