कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस अब पश्चिम बंगाल के बाहर भी अपनी पार्टी की शक्ति को बढ़ाने के लिए अग्रसर हो रही है. तृणमूल कांग्रेस ने देश के उत्तर-पूर्व राज्यों में तृणमूल कांग्रेस के विस्तार में जुटी हुई है.
उत्तर-पूर्व में स्थित सिक्किम में होनेवाले विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस भी 32 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने का फैसला किया है. यह जानकारी तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व सांसद मुकुल राय ने दी. उन्होंने बताया कि सिक्किम के पूर्व मुख्यमंत्री पीटी लकसोम को सिक्किम का तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष बनाया गया है. यहां होनेवाले चुनाव में 32 विस सीटों में से 12 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम का चयन किया जा चुका है.
इस संबंध में पीटी लकसोम ने कहा कि उनको पूरा विश्वास है कि ममता बनर्जी देश की प्रधानमंत्री बनेंगी, इसलिए तृणमूल कांग्रेस को और मजबूत करना ही उनका लक्ष्य है. ब्रिगेड मैदान में हुए तृणमूल की सभा में पीटी लकसोम भी यहां आये थे और लोगों की भीड़ देख कर उनका मनोबल और बढ़ गया है. अब तक 12 उम्मीदवारों के नाम का चयन किया जा चुका है. अगले कुछ दिनों में और 20 उम्मीदवारों के नाम का भी चयन कर लिया जायेगा.