कोलकाता: भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की आगामी पांच फरवरी की ब्रिगेड की सभा के पहले प्रदेश भाजपा की तैयारियां चरम पर हैं. इस बीच शुक्रवार को विशिष्ट फिल्म संगीतकार बप्पी लाहिड़ी भाजपा में शामिल हो गये. प्रदेश भाजपा चाहती है कि बाप्पी बंगाल से चुनाव लड़ें.
राजनाथ सिंह के साथ बाप्पी लाहिरी ने दिल्ली में संवाददाताओं के सामने इसकी घोषणा की. इस संबंध में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष राहुल सिन्हा ने बताया कि दो दिन पहले उनकी श्री सिंह के साथ इस संबंध में बातचीत हुई थी. तब उन्हें बताया गया था कि बाप्पी लाहिरी के साथ बातचीत हो रही है.
श्री सिंह ने उनसे पूछा था कि राज्य में बाप्पी लाहिरी यदि चुनाव लड़ते हैं तो जनता से कैसा समर्थन मिलेगा. श्री सिन्हा ने जवाब दिया था कि काफी उत्साहजनक प्रतिक्रिया मिलेगी. उनका कहना था कि हाल ही में बंगाल के एक अन्य सिने कलाकार मिथुन चक्रवर्ती ने तृणमूल कांग्रेस की ओर से राज्यसभा का परचा भरा है. बप्पी लाहिरी को अपने खेमे में कर लेने से भाजपा की स्थिति भी मजबूत हो जायेगी. वह चाहते हैं कि बाप्पी लाहिरी लोकसभा चुनाव लड़ें. श्री सिन्हा ने बाप्पी लाहिरी के लिए बंगाल की कुछ लोकसभा सीटों को भी सुझाया जिनसे वह लड़ सकते हैं. हालांकि अभी तक इस पर कोई अंतिम फैसला नहीं हुआ है.
श्री सिन्हा ने उन सीटों का नाम बताने से भी इनकार किया. माना जा रहा है कि नरेंद्र मोदी की ब्रिगेड की सभा में भी बप्पी लाहिरी को लाया जायेगा. इधर श्री मोदी की ब्रिगेड सभा के पूर्व शनिवार को महानगर में भाजपा के हजारों कार्यकर्ता नरेंद्र मोदी का मुखौटा पहनकर निकलेंगे. सेंट्रल एवेन्यू के पार्टी कार्यालय से गिरीश पार्क तक एक जुलूस भी निकाला जायेगा. भाजपा की ओर से मोदी का मास्क पहने युवाओं को भारत का चेहरा, नाम दिया जा रहा है. उनके मुताबिक मोदी का चेहरा ही भारत के विकास का चेहरा है.