कोलकाता:देश की अग्रणी विवाह संबंधी पोर्टल शादी डॉट कॉम के अनुसार, राज्य के 58.96 फीसदी बंगाली पुरुष चश्मे को अपनी शादी का रुकावट मानते हैं. इसलिए किसी युवती के साथ पहली मीटिंग के समय वह चश्मा पहनना पसंद नहीं करते. उनका मानना है कि इससे उनकी शादी में रुकावट पैदा होती है.
दूसरी ओर, बंगाली युवतियों की धारणा बिल्कुल अलग है. यहां की 92.06 फीसदी बंगाल युवतियां शादी के लिए पहली मीटिंग में चश्मा पहनना पसंद करती हैं. ऐसी ही रिपोर्ट शादी डॉट कॉम की ओर से किये गये सर्वे के माध्यम से दी गयी है. बताया गया है कि पहली मीटिंग में करीब 65.56 फीसदी युवतियां सबसे पहले लड़कों के मुंह की दरुगध से लेकर शरीर की गंध तक अपना ध्यान रखती हैं, इसके बाद उनकी नजर दांतों के रंग पर जाता है.
किसी प्रकार की दरुगध होने पर युवतियां विवाह नहीं करना चाहतीं. इस संबंध में कंपनी के सीओओ गौरव रक्षित ने बताया कि जबकि 63.33 फीसदी पुरुष वैसी महिलाओं से शादी नहीं करना चाहते, जो बहुत बातें करती हैं. जबकि शरीर व दांत के रंग को लेकर करीब 13.5 फीसदी पुरुष रिश्ता नहीं करना चाहते. इस सर्वे के अनुसार, किसी भी शादी के लिए पहला इंप्रेशन बहुत महत्वपूर्ण होता है, इसलिए पहली मीटिंग के पहले सभी प्रकार की तैयारियों पर ध्यान देना बहुत जरूरी है.