कोलकाता: लगता है नरेंद्र मोदी की लहर बंगाल तक पहुंच गयी है, क्योंकि भाजपा की राज्य इकाई की सदस्यता में दोगुना से अधिक बढ़ोतरी हुई है. पश्चिम बंगाल में भाजपा के एक नेता ने कहा कि वर्ष 2011 में राज्य में पार्टी की कुल सदस्यता करीब तीन लाख थी, जो वर्ष 2013 में सात लाख से अधिक हो गयी.
छह माह में पार्टी के दो लाख नये सदस्य बने हैं. पार्टी के नेता इसका श्रेय अपने प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को देते हैं. भाजपा प्रवक्ता और पार्टी की बंगाल इकाई के सह प्रभारी सिद्धांत सिंह ने बताया कि पार्टी की युवा शाखा एबीवीपी की सदस्यता में भी बढ़ोतरी हुई है.
पिछले एक साल में ही उसमें 45,000 नये कार्यकर्ता जुड़े हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा की अल्पसंख्यक एवं महिला शाखाओं की सदस्यता में भी 50 फीसदी की वृद्धि हुई है. सिंह ने कहा, ‘पश्चिम बंगाल में भाजपा की सदस्यता बढ़ने के पीछे दो मुख्य कारक हैं. पार्टी द्वारा मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करना और राज्य में विपक्ष का एक तरह से अभाव.’ भाजपा के वरिष्ठ नेता ने बताया कि ऐसा उत्साह पहले दो अवसरों पर देखा गया. 90 के दशक के शुरू में राम मंदिर आंदोलन के दौरान और केंद्र में अटल बिहारी वाजपेयी के शासन के दौरान. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राहुल सिन्हा ने बताया कि राज्य के 30,000 इमामों को भत्ता दिया गया, जिसे कलकत्ता हाइकोर्ट ने असंवैधानिक करार दिया.
पांच को कोलकाता में मोदी की रैली
सिद्धांत सिंह कहते हैं कि मोदी का करिश्मा पूरे देश में है. बंगाल इससे अलग नहीं रहा. कोलकाता में पांच फरवरी को मोदी की रैली के दौरान हम इसे साबित कर देंगे. सामान्यत: भाजपा और आरएसएस का पश्चिम बंगाल में गहरा प्रभाव नहीं रहा. हालांकि, पार्टी के पूर्ववर्ती स्वरूप ‘जनसंघ’ की सह स्थापना माटी पुत्र श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने की थी.
दक्षिण बंगाल में बढ़ रहा भाजपा का प्रभाव
वर्ष 2011 में वाम किले के ध्वस्त होने के बाद से पश्चिम बंगाल में वास्तविक विपक्ष लगभग नदारद-सा है. भाजपा अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के प्रयास कर रही है. खासकर दक्षिण बंगाल के इलाकों में वह मोदी के बढ़ते ग्राफ की मदद ले रही है.
आठ फीसदी वोट बढ़ा
वर्ष 2012 में मुर्शिदाबाद जिले की जंगीपुर लोकसभा सीट पर उप चुनाव में भाजपा प्रत्याशी को 85,867 वोट मिले. यह कुल मतों का करीब 10 फीसदी थी और वर्ष 2009 में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में डाले गये मतों की संख्या में आठ फीसदी की वृद्धि बताती थी.
वर्ष 2013 में पंचायत और स्थानीय निकाय चुनावों में भी भाजपा के मतों में वृद्धि हुई. भाजपा प्रत्याशी बहुत कम मतों के अंतर से हारे. हावड़ा में स्थानीय निकाय चुनाव में वाम उम्मीदवार और मेयर ममता जायसवाल को भाजपा की गीता राय ने हरा दिया.
बढ़ रही भाजपा की लोकप्रियता
425 लोग 42 लोकसभा सीटों से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ना चाहते हैं
20 साल बाद राज्य में आरएसएस की तीन दिवसीय युवा कार्यशाला हुई. इसके बाद राज्य के हर हिस्से या हर शाखा में सदस्यों की संख्या में वृद्धि हुई