31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्यसभा चुनाव मिथुन चक्रवर्ती समेत पांच ने भरा परचा

कोलकाता: अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती समेत तृणमूल कांग्रेस के चार उम्मीदवारों और माकपा के एक उम्मीदवार ने राज्यसभा चुनाव के लिए सोमवार को नामांकन पत्र भरा. राज्य से राज्यसभा की पांच सीटें अप्रैल में खाली होंगी, जिसके लिए सात फरवरी को चुनाव कराये जायेंगे. अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती, चित्रकार जोगेन चौधरी, के डी सिंह और अहमद हसन […]

कोलकाता: अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती समेत तृणमूल कांग्रेस के चार उम्मीदवारों और माकपा के एक उम्मीदवार ने राज्यसभा चुनाव के लिए सोमवार को नामांकन पत्र भरा. राज्य से राज्यसभा की पांच सीटें अप्रैल में खाली होंगी, जिसके लिए सात फरवरी को चुनाव कराये जायेंगे.

अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती, चित्रकार जोगेन चौधरी, के डी सिंह और अहमद हसन ने बतौर तृणमूल उम्मीदवार राज्यसभा चुनाव के लिए सोमवार को विधानसभा सचिव के सक्षम अपना नामांकन पत्र भरा. माकपा के छात्र संगठन एसएफआइ के महासचिव ऋतब्रत बनर्जी ने बतौर माकपा उम्मीदवार राज्यसभा सीट के लिए अपना नामांकन भरा. इस अवसर पर जोगेन चौधरी ने कहा कि वह राज्यसभा सांसद के माध्यम से बांग्ला और यहां के समाज की बातों को उठायेंगे. माकपा के उम्मीदवार ऋतब्रत बनर्जी ने कहा कि वह संसद में वामपंथी विचारों को उठायेंगे. बंगाल में केवल वामपंथियों पर हमला नहीं हो रहा है,वरन गणतंत्र पर हमला हो रहा है.

बंगाल के लिए काम करूंगा : मिथुन
राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता मिथुन चक्रवर्ती ने नामांकन पत्र जमा करने के बाद कहा : मुझ पर विश्वास जताने के लिए मैं ममता बनर्जी को धन्यवाद देता हूं. मैं उनकी और राज्य की जनता की आकांक्षाओं पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा. वह पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री ज्योति बसु और माकपा के कद्दावर नेता सुभाष चक्रवर्ती से नजदीकी के लिए जाने जाते रहे हैं. इस संबंध में पूछे जाने पर श्री चक्रवर्ती ने कहा : यह कोई राजनीतिक नहीं बल्कि व्यक्तिगत संबंध था. उन्होंने कहा कि वह सीधे राजनीति में नहीं हैं, वरन राज्यसभा से चुने जाने के बाद वह बंगाल के लिए काम करेंगे. वह किसी पंथ में विश्वास नहीं करते, वरन उनका विश्वास मानवतावाद पर है. उन्होंने कहा कि वह आम लोगों के लिए काम करने की कोशिश करेंगे, हालांकि वह कोई वादा नहीं करते हैं, लेकिन बंगाल व बंगाल के लोगों के लिए काम उनका उनका लक्ष्य रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें