31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मालदा में गरीब लड़के ने पेश की ईमानदारी की मिसाल, लौटा दिये मिले सात हजार रुपये

मालदा: स्टेशन पर आवारा भटकनेवाला व प्लास्टिक की बोतलें चुन कर बेचने वाले एक लड़के ने ट्रेन में मिले सात हजार रुपये जीआरपी को लौटा कर ईमानदारी की मिसाल पेश की. शनिवार सुबह साढ़े छह बजे के करीब मालदा टाउन स्टेशन पर गौड़ एक्सप्रेस के एस-6 डिब्बे में सीट के नीचे यह रुपये गिरे हुए […]

मालदा: स्टेशन पर आवारा भटकनेवाला व प्लास्टिक की बोतलें चुन कर बेचने वाले एक लड़के ने ट्रेन में मिले सात हजार रुपये जीआरपी को लौटा कर ईमानदारी की मिसाल पेश की. शनिवार सुबह साढ़े छह बजे के करीब मालदा टाउन स्टेशन पर गौड़ एक्सप्रेस के एस-6 डिब्बे में सीट के नीचे यह रुपये गिरे हुए थे. प्लेटफार्म पर रहनेवाला संदीप कुमार को यह रुपये मिले. उसने तुरंत पूरी ईमानदारी से यह रुपये जीआरपी को दे दिये.

जीआरपी की ओर से इस बच्चे को पुरस्कार देने पर विचार किया जा रहा है. जीआरपी की ओर से बताया गया है कि स्टेशन के पास ही आरपीएफ मुक्तांगन नाम से एक स्कूल चलता है, इसमें 30 से 35 बच्चे पढ़ते हैं. इसी में से एक संदीप है. वह बिहार के बेगूसराय का रहनेवाला है. आठ महीने पहले अपने पिता के अत्याचार से तंग आकर वह भाग कर अपनी मां के साथ यहां आ गया था. उसकी मां फूलन देवी एक होटल में परिचारिका का काम करती है. संदीप की एक सात साल की बहन भी है, जो बरहमपुर सरकारी होम में है. संदीप रोज ही मालदा टाउन स्टेशन पर फेंके हुए खाली बोतल चुनता है.

वह उसे बेच कर कुछ पैसे कमाता है. उसके पास रहने तक की जगह नहीं है. वह मुक्तांगन में ही रहता है. संदीप ने बताया कि एक साथ उसने कभी इतने रुपये नहीं देखे थे. पहली बार इतने रुपये देख कर वह घबड़ा गया था. ट्रेन में वह फेंके गये खाली बोलत चुनने के लिए गया था. उसने सबसे पहले इसकी जानकारी स्कूल में पढ़ाने वाले शिक्षकों को दी.

उन्हीं लोगों की सलाह पर उसने रुपये जीआरपी को लौटाया. जीआरपी के एसआइ विश्वजीत बनर्जी ने बताया कि खाली बोलत चुननेवाले लड़के इतने रुपये पाकर लौटा सकता है, इस पर विश्वास ही नहीं किया जा सकता है. प्लास्टिक की बोतलें बेच कर वह रोजगार करता है. काफी अभाव में वह अपनी जिंदगी बसर करता है.

जीआरपी इस रुपये को अदालत में जमा करेगी. अब तक इस रुपये का कोई दावेदार सामने नहीं आया है. स्कूल की ओर से बताया गया है कि 26 जनवरी को उसे पुरस्कार दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें