22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खूनी संघर्ष में तीन कैदी हुए घायल

कोलकाता: अलीपुर प्रेसिडेंसी जेल परिसर में शुक्रवार शाम कैदियों के दो समूहों के बीच जम कर संघर्ष हुआ. घटना जेल में वार्ड 20 के अंदर शाम 4 से 5 के बीच घटी. जेल सूत्रों के मुताबिक, कैदियों के बीच आपसी संघर्ष में तीन कैदी बुरी तरह से जख्मी हो गये. इनके नाम मोहम्मद शाहिद (32), […]

कोलकाता: अलीपुर प्रेसिडेंसी जेल परिसर में शुक्रवार शाम कैदियों के दो समूहों के बीच जम कर संघर्ष हुआ. घटना जेल में वार्ड 20 के अंदर शाम 4 से 5 के बीच घटी. जेल सूत्रों के मुताबिक, कैदियों के बीच आपसी संघर्ष में तीन कैदी बुरी तरह से जख्मी हो गये.

इनके नाम मोहम्मद शाहिद (32), इस्तेयाक अहमद (30) और दीपक साव (28) है. इसमें से दीपक और इस्तेयाक के उपर ब्लेड से हमला करने के कारण दोनों को काफी चोटें आयी है. इसमें दीपक को घटना के बाद एमआर बांगुर अस्पताल में भरती किया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बतायी गयी है, जबकि इस्तेयाक व मोहम्मद शाहिद का इलाज जेल अस्पताल में चल रहा है.

क्या था विवाद का कारण
जेल कर्मियों के मुताबिक हाल ही में हुगली से कुछ कैदी प्रेसिडेंसी जेल में आये हैं. इसके बाद से वे आये दिन अन्य कैदियों के साथ छोटी- मोटी बातों को लेकर उलझते रहते हैं. जेल के अंदर 20 नंबर वार्ड में गत पांच वर्ष से कुछ कैदी सजा काट रहे हैं. शुक्रवार शाम इन कैदियों के सेल में हुगली से आये कैदी अचानक पहुंच गये. इनमें से कुछ के हाथ में ब्लेड व उस्तरा भी था. बताया जा रहा है कि अपने वार्ड में वे कैदी खाना खा रहे थे. इन कैदियों ने उनके भोजन को फेंक दिया. इस बात पर उनके बीच आपस में कहासुनी हो गयी. मामला हाथापायी पर उतर गया और तकरीबन 30 से 35 कैदी मिल कर वार्ड 20 के कैदियों पर हमला कर उसे पीटने लगे. तकरीबन 15 से 20 मिनट तक आपस में हुए मारपीट के दौरान ब्लेड के हमले से दो कैदी जख्मी हो गये. जेल कर्मियों के मुताबिक जब तक उन्हें इसकी खबर लगती तब तक जेल के शौचालय के अंदर ले जाकर कैदियों को पीटा गया, जिससे इनके शरीर के कुछ हिस्से में गहरे जख्म हुए हैं.

कैदियों का एक समूह भूख हड़ताल पर
जेल कर्मियों को इस मारपीट की खबर लगने पर अतिरिक्त कर्मियों को वहां भेज कर हालात पर काबू पाया जा सका. इधर, इस घटना के विरोध में कैदियों के एक समूह के भूख हड़ताल पर बैठने की खबर है. कैदियों का आरोप है कि जेल सुपर के सुस्त रवैये के कारण ही कुछ कैदियों का मनोबल बढ़ रहा है. इस तरह की घटना की शिकायत करने के बावजूद आरोपी कैदियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाती. जिसके कारण आये दिन जेल में मारपीट की घटनाएं बढ़ रही है. दोषी कैदियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं करने पर वे अपना आंदोलन जारी रखेंगे. खबर लिखे जाने तक जेल कर्मियों द्वारा उन्हें मनानो की कोशिश जारी थी.

आइजी ने दिये कार्रवाई के निर्देश
इस मामले पर राज्य के आइजी (कारागार) रणवीर कुमार ने बताया कि शुक्रवार शाम जेल में कैदियों के बीच आपस में झड़प व घायल होने की खबर मिलते ही वहां के सुपर को जख्मी कैदी से लिखित शिकायत लेकर जेल प्रबंधन की तरफ से स्थानीय थाने में इसकी शिकायत दर्ज करने का निर्देश दिया गया. उन्होंने बताया कि एक कैदी की हालत काफी नाजुक है. जल्द ही सभी के स्वस्थ होने पर उनसे शिकायत लेकर थाने को सूचित किया जायेगा. जिसके बाद पुलिस जांच के बाद दोषी के खिलाफ कार्रवाई करेगी. हालांकि खबर लिखे जाने तक किसी भी जख्मी कैदियों के परिजनों की ओर से इसकी शिकायत थाने में दर्ज नहीं करायी गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें