कोलकाता: राज्य के विभिन्न विभागों में नौकरी देनेवाली प्रणाली को और पारदर्शी बनाने के लिए तृणमूल सरकार ने नया सिस्टम लागू करने का फैसला किया है. इसके तहत अब राज्य में पुलिस व स्वास्थ्य विभाग में नियुक्तियां सिर्फ ऑनलाइन माध्यम से होंगी. इस प्रणाली को शुरू करने के लिए आवश्यक आधारभूत सुविधाओं के विकास पर दो करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे.
वर्तमान समय में पुलिस में भरती के लिए सारी प्रक्रिया मानवीय रूप से की जाती है. सबसे पहले जिला कार्यालयों से आवेदनों को राज्य पुलिस मुख्यालय लाया जाता है और फिर उसकी जांच की जाती है. इस पूरी प्रक्रिया में कम से कम दो महीने का समय लग जाता है. इसके बाद फिर से आवेदकों को डाक द्वारा परीक्षा की जानकारी देने व अन्य प्रक्रिया में और समय लग जाता है. इसलिए राज्य सरकार इस मानवीय प्रक्रिया को ही खत्म करना चाहती है. राज्य में फिलहाल 63 हजार पुलिसकर्मी हैं और राज्य कैबिनेट ने पिछले दिनों 1.3 लाख सिविक पुलिस वॉलिंटियर की नियुक्ति करने की मंजूरी दी है.
वहीं, स्वास्थ्य विभाग में भी सरकार ने चिकित्सकों व स्वास्थ्यकर्मियों की नियुक्ति ऑनलाइन से करने की योजना बनायी है. हेल्थ रिक्रुटमेंट सर्विस बोर्ड अब ऑनलाइन आवेदन लेने के साथ ही इसकी परीक्षा भी ऑनलाइन ही होगी. परीक्षा फीस के भुगतान की प्रक्रिया भी ऑनलाइन के माध्यम से होगी. पहले चरण में, सभी आवश्यक जानकारियों को ऑनलाइन अपलोड किया जायेगा. 14 बैंकों को इस वेबसाइट के माध्यम से जोड़ा जायेगा, जिससे फीस को बैंक द्वारा ऑनलाइन के माध्यम से सरकार के खाते में भुगतान किया जा सकता है.