कोलकता : पश्चिम बंगाल सरकार ने कहा है कि बीरभूम में एक आदिवासी महिला के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म के मामले में गांव के मुखिया समेत सभी 13 आरोपियों गिरफ्तार कर लिया गया है. समझा जाता है कि मुखिया ने ही कथित तौर पर बलात्कार का आदेश दिया था.
पश्चिम बंगाल की महिला एवं बाल विकास मंत्री शशि पांजा ने कहा , मैंने पुलिस अधीक्षक से बातचीत की है और सभी 13 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.उन्होंने कहा कि सभी चिकित्सीय परीक्षण करा लिये गये हंै.
पांजा ने कहा कि यदि महिला चाहे तो अपने घर वापस लौट सकती है. उसे पूरी सुरक्षा मुहैया करायी जायेगी और यदि वह घर वापस नहीं लौटना चाहती तो हमने एक घर उसके लिए ढूंढ लिया है.
उल्लेखनीय है कि गत मंगलवार की रात को बीरभूम जिले के लाभपुर में एक पंचायत प्रमुख ने 13 लोगों को एक आदिवासी महिला के साथ बलात्कार करने का आदेश दिया था क्योंकि उस महिला का एक अन्य जाति के व्यक्ति से प्रेम प्रसंग चल रहा था.
महिला के परिवार जनों ने लाभपुर पुलिस थाना में मामले की शिकायत दर्ज कराई और कहा कि उनकी जाति के लोगों ने महिला का अन्य जाति के युवक के साथ प्रेम प्रसंग होने के चलते सजा के तौर पर उसके साथ यह दुष्कर्म किया. बीरभूम जिले के लाभपुर थाने के चौहदा गांव में आदिवासी युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने के आरोप में आदिवासी मुखिया सुनील सोरेन समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. पीड़िता को गंभीर हालत में सिउड़ी महकमा अस्पताल में दाखिल कराया गया है.
उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि आदिवासी बहुल गांव चौहदा की निवासी तथा पीड़िता ने अपने समुदाय के बाहर के युवक से प्रेम विवाह किया था. इससे आदिवासियों में काफी आक्रोश था. शादी होने के बाद युवती को पकड़ कर गांव लाया गया तथा उसके खिलाफ सालिसी सभा (ग्रामीणों की पंचायत) की गयी. मुखिया ने उसके इस कृत्य के लिए उसके साथ सामूहिक बलात्कार करने की सजा सुनायी.
गांव के एक दर्जन आदिवासी युवकों ने उसके साथ बलात्कार किया. उसकी स्थिति बिगड़ने के बाद उसे सिउड़ी महकमा अस्पताल में दाखिल कराया गया. इसके बाद पीड़िता ने चिकित्सकों को पूरे मामले की जानकारी दी. पुलिस अधिकारी इसके बाद हरकत में आ गये. उन्होंने पीड़िता के बयान पर सभी युवकों व मुखिया के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. मुखिया सुनील सोरेन समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है. शेष आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी का दावा किया गया है. सिउड़ी महकमा अस्पताल में पीड़िता की स्थिति गंभीर बनी हुई है. उधर, पुलिस अधीक्षक सी सुधाकर ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
आसनसोल में 8 साल की बच्ची से रेप
आसनसोल: आसनसोल नॉर्थ थाना अंतर्गत काखोया राय पाड़ा में आठ साल की बच्ची से दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने बनबिस्टूपुर के रहने वाले आरोपी अजय दास (22 वर्ष) को गिरफ्तार किया है. उसे बुधवार को आसनसोल महकमा कोर्ट में अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (प्रभारी) रामवीर मोहन चटर्जी के समक्ष पेश किया गया. कोर्ट ने आरोपी को पांच दिनों की पुलिस रिमांड पर भेज दिया. उधर, पुलिस ने पीड़िता की मेडिकल जांच आसनसोल जिला अस्पताल में करायी तथा सीआरपीसी की धारा 164 के तहत न्यायिक दंडाधिकारी (तीन) सुप्रिया खान के समक्ष पीड़िता का बयान कलमबंद कराया.
पुलिस के अनुसार, पीड़िता के पिता हसुआं नवादा (बिहार) के भलूआही गांव के निवासी हैं तथा काखोया राय पाड़ा में झोपड़ी बना कर ताड़ी की बिक्री करतो हैं. मंगलवार की संध्या पीड़िता घर में अकेली थी. इसी बीच अजय वहां ताड़ी पीने आया और पीड़िता को अकेले पाकर उसे नजदीकी झाड़ियों में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. पीड़िता ने रायपाड़ा के ग्रामीणों को पूरे मामले की जानकारी दी.