19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फिर दुष्कर्म, रेप सिटी बन गया है कोलकाता

कोलकाता/हावड़ा: रविवार रात महानगर के खिदिरपुर इलाके में सामूहिक दुष्कर्म की शिकार 21 वर्षीय पीड़िता की स्थिति बेहद चिंताजनक बतायी गयी है. सोमवार सुबह उसे हावड़ा जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया. चिकित्सकों ने पीड़िता का सोमवार को एक ऑपरेशन भी किया. मुख्य जिला स्वास्थ्य अधिकारी देवाशीष राय ने कहा कि सुबह युवती को बेहद […]

कोलकाता/हावड़ा: रविवार रात महानगर के खिदिरपुर इलाके में सामूहिक दुष्कर्म की शिकार 21 वर्षीय पीड़िता की स्थिति बेहद चिंताजनक बतायी गयी है. सोमवार सुबह उसे हावड़ा जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया. चिकित्सकों ने पीड़िता का सोमवार को एक ऑपरेशन भी किया.

मुख्य जिला स्वास्थ्य अधिकारी देवाशीष राय ने कहा कि सुबह युवती को बेहद गंभीर स्थिति में हावड़ा अस्पताल लाया गया. श्री राय ने कहा कि प्राथमिक स्तर पर मिले जख्मों के निशान से युवती के साथ दुष्कर्म के संकेत मिल रहे हैं. हालांकि, स्पष्ट जानकारी के लिए जांच रिपोर्ट का इंतजार करना पड़ेगा. घटना से पीड़िता काफी डरी हुई है. वह बेहोशी की हालत में है.

हालत नाजुक, बेल व्यू रेफर
वहीं, दुष्कर्म की शिकार पीड़िता की नाजुक स्थिति को देखते हुए उसे कोलकाता के वेल व्यू अस्पताल रेफर कर दिया गया. पीड़िता के साथ मां व परिवार के अन्य लोग भी मौजूद हैं.

घटना से स्तब्ध है परिवार
पीड़िता ग्रामीण हावड़ा के उलबेड़िया के कुलगछिया इलाके की रहनेवाली है. वह कोलकाता के एक मॉल में काम करती है. मां भी स्थानीय लोगों के घरों में काम करती है. पिता बेरोजगार हैं. अस्पताल पहुंची पीड़िता की मां ने कहा कि बेटी के साथ हुई अप्रिय घटना के बाद पूरा परिवार स्तब्ध है. बेटी ही परिवार को चला रही थी. मां ने कहा कि घटना के बाद परिवार के लोग असुरक्षित महसूस कर रहे हैं.

राज्य महिला आयोग ने की दोषियों की सजा की मांग
उधर, राज्य महिला आयोग की चेयरमैन सुनंदा मुखर्जी भी पीड़िता को देखने हावड़ा अस्पताल पहुंचीं. उन्होंने डॉक्टरों से उनके स्वास्थ की जानकारी ली. श्रीमती मुखर्जी ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की. उन्होंने कहा कि आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए पुलिस से सभी जरूरी कदम उठाने को कहा गया है.

दुष्कर्म के खिलाफ भाजपा का प्रदर्शन
हावड़ा: हावड़ा की युवती के साथ बीते रविवार की देर रात महानगर के खिदिरपुर इलाके में हुई सामूहिक दुष्कर्म की घटना के खिलाफ जिला भाजयुमो ने हावड़ा जिला अस्पताल के सामने पथावरोध व विरोध-प्रदर्शन किया. भाजयुमो के जिलाध्यक्ष उमेश राय के नेतृत्व में करीब एक घंटा तक विरोध-प्रदर्शन किया गया. श्री राय ने कहा कि आये दिन यहां महिला अत्याचार की घटनाएं सामने आ रही हैं. महिला मुख्यमंत्री के राज्य में महिलाएं सबसे ज्यादा असुरक्षित हैं. श्री राय ने कहा कि मुख्यमंत्री को घटना की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए.

वहीं, उत्तर हावड़ा भाजयुमो के अध्यक्ष ने घटना की तीव्र निंदा करते हुए आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने व कड़ी सजा देने मांग की. विरोध प्रदर्शन में भाजपा के जिलाध्यक्ष तुषार कांति दास, उत्तर हावड़ा भाजयुमो के अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह, महासचिव विनय अग्रवाल, युवा नेता भगवान सिंह, रवि साव, सिद्धनाथ यादव, राजेश राय, विशाल जायसवाल,रविंद्र मिश्र व अन्य मौजूद रहे. गौरतलब है कि रविवार रात करीब साढ़े 10 बजे खिदिरपुर पुल के पास बस के इंतजार में खड़ी हावड़ा की 21 साल की युवती का कार में बैठे अपराधियों ने पहले अपहरण किया और सुनसान जगह पर ले जा कर लॉरी में पांच लोगों ने उससे गैंगरेप किया. अपराधी बाद में युवती को बाबू घाट के पास फेंक कर फरार हो गये. पीड़िता किसी तरह हावड़ा स्टेशन पहुंची और परिजनों को घटना की जानकारी दी. उसे पहले हावड़ा अस्पताल ले जाया गया, फिर कोलकाता रेफर कर दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें