28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तृणमूल ने तय किये और तीन नाम

कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस ने अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती, चित्रकार जोगेन चौधरी, झारखंड तृणमूल से जुड़े सांसद केडी सिंह और बांग्ला दैनिक ‘कलम’ के संपादक अहमद हसन को राज्यसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार बनाया है. इसकी जानकारी रविवार को तृणमूल कांग्रेस के महासचिव मुकुल राय ने दी. हालांकि मिथुन की उम्मीदवारी की घोषणा शनिवार को ही […]

कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस ने अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती, चित्रकार जोगेन चौधरी, झारखंड तृणमूल से जुड़े सांसद केडी सिंह और बांग्ला दैनिक ‘कलम’ के संपादक अहमद हसन को राज्यसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार बनाया है.

इसकी जानकारी रविवार को तृणमूल कांग्रेस के महासचिव मुकुल राय ने दी. हालांकि मिथुन की उम्मीदवारी की घोषणा शनिवार को ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने फेसबुक पर अपनी पोस्ट में कर दी थी. अप्रैल में पश्चिम बंगाल की पांच राज्यसभा सीटें खाली होंगी जिसके लिए चुनाव सात फरवरी को होगा.

राय ने बताया कि उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप देने के लिए रविवार को चयन समिति की बैठक हुई. पार्टी ने चार उम्मीदवारों के नाम तय किये. मुकुल राय ने कहा कि सभी नाम पार्टी की अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा मंजूर किये गये हैं. चौथे उम्मीदवार अहमद हसन को राज्यसभा चुनाव लड़ना होगा. गौरतलब है कि पांच सीटें माकपा नीत वाम मोरचा और उनके समर्थित उम्मीदवारों के पास थीं.

वोटों का गणित

294 सदस्यीय राज्य विधानसभा में तृणमूल कांग्रेस के पास 186 सीटें हैं. जबकि वाम मोरचा के पास 60 और कांग्रेस के पास 38 सदस्य हैं. राज्यसभा के लिए निर्वाचित होने के लिए एक उम्मीदवार को 49 वोटों की जरूरत होगी. इस तरह तृणमूल के तीन और वाम मोरचा के एक उम्मीदवार का आसानी से चयन हो जायेगा.

एक सीट पर फैसले के लिए मतदान की नौबत आयेगी. तृणमूल ने चार उम्मीदवार घोषित कर दिये हैं. यानी पार्टी का एक प्रत्याशी चुनाव जीतन के लिए दावंपेच आजमायेगा. तृणमूल के चौथे उम्मीदवार को जीत के लिए दस वोट अतिरिक्त चाहिए. उसे गोरखा जनमुक्ति मोरचा के एक और एक निर्दलीय का समर्थन हासिल है.

तृणमूल को चौथी सीट पर जीत मिलती है तो बाकी के आठ वोट क्रास वोटिंग से ही हासिल होंगे. यदि राज्यसभा चुनाव में वाम मोरचा और कांग्रेस हाथ मिला लेते हैं तो तृणमूल को चौथी सीट हासिल करने में मुश्किलें आ सकती हैं. कांग्रेस के पास 38 वोट और वाम मोरचा के पास 11 अतिरिक्त वोट होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें