कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस की ओर से राज्यसभा सांसद के तौर पर नामांकित किये जाने के बाद अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने कहा कि वह हमेशा लोगों के साथ खड़े हुए हैं और आगे भी लोगों के हित के लिए काम करेंगे. उन्होंने बताया कि पहले भी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उन्हें राज्यसभा सांसद बनाने का प्रस्ताव दिया था. लेकिन उस वक्त उनके पास समय नहीं था.
मिथुन के मुताबिक, उस वक्त वह वर्ष के 365 दिनों में 415 दिनों का काम कर रहे थे. इसलिए वह उस वक्त नहीं बन सके. उन्होंने मुख्यमंत्री से यह भी कहा था कि क्या वह उपयुक्त उम्मीदवार हैं.
इस बारे में वह पहले विचार कर लें. हाल में मुख्यमंत्री ने उन्हें फिर कहा कि इस बार उन्होंने विचार कर लिया है और उन्हें वह सांसद बनायेंगी. हालांकि फेसबुक पोस्ट पर इसकी जानकारी उन्हें मीडिया के जरिये ही मिली.